*ग्राम मुनगेसर में 18 को सांस्कृतिक लोक कला मंच लहर-गंगा पुरानीक साहु की प्रस्तुति* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ग्राम मुनगेसर में 18 को सांस्कृतिक लोक कला मंच लहर-गंगा पुरानीक साहु की प्रस्तुति*

18 दिसंबर को मुनगेसर (चंदखुरी फार्म) में गुरु घासीदास जयंती व मड़‌ई मेला_



 *ग्राम मुनगेसर में 18 को सांस्कृतिक लोक कला मंच लहर-गंगा पुरानीक साहु की प्रस्तुति*

चंदखुरी  

ग्राम पंचायत मुनगेसर (चंदखुरी फार्म) में 18 दिसंबर शुक्रवार को गुरु घासीदास जयंती व मड़‌ई मेला समारोह आयोजित हैं। युवा संगठन अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी जयंती व मड़‌ई मेला समारोह आयोजित हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे गुरु घासीदास की पुजा अर्चना कर शोभायात्रा व रैली निकाली जाएगी, शाम 4 बजे ग्राम कुंडा टेकारी से पंथी नृत्य दल व शाम 6 बजे से प्रसिद्ध उपकार पंथी नृत्य दल ग्राम कुटेसर अपनी प्रस्तुति देंगी।


युवा संगठन की ओर से ग्राम मुनगेसर में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जैसे रक्तदाता, सफाई मित्र, पौधारोपण, दाई-मितानीन, युवा पंच व समाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललीता कृष्णा वर्मा जिला पंचायत सदस्य, दिनेश ठाकुर जनपद सदस्य आरंग व विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएन तिवारी, भूपेन्द्र शर्मा, प्रमोद तिवारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 11 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच लहर-गंगा ग्राम अर्जुंदा जिला बालोद, संचालक पुरानीक साहु व साथी अपनी प्रस्तुति देंगी। सरपंच हेमन्त कोटराने ने जन-प्रतिनिधि, आसपास के सरपंच व ग्रामीणों को जयंती एवं मड़‌ई मेला में शामिल होने आमंत्रित किया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads