नशे के खिलाफ आरंग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से डेढ़ लाख का गांजा जब्त - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नशे के खिलाफ आरंग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से डेढ़ लाख का गांजा जब्त

 नशे के खिलाफ आरंग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से डेढ़ लाख का गांजा जब्त




आरंग

आरंग पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से अवैध रूप गांजा का परिवहन करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का सदस्य को गिरफ्तार कर लगभग डेढ़ लाख रूपए का गांजा जब्त किया है। मामले के बारे में आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि रायपुर एसएसपी अजय यादव, एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल और सीएसपी एल सी मोहिले के मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस लगातार क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को मुखबिर की सुचना पर आरंग-राजिम रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास एक महाराष्ट्र पासिंग के स्विफ्ट कार क्रमांक एम एच 03 जेड 8319 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान कार से 11 पैकेट में रखे 28 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने सोनपुर जिला छपरा बिहार निवासी कार चालक प्रभात सिंह पिता जयप्रकाश सिंह (25) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रभात धमतरी से उत्तर प्रदेश में चित्रकुट में गांजा खपाने के लिए ले जा रहा था। इसके पहले भी वह गांजा का परिवहन कर चुका है। मुखबिर के सुचना के बाद बुधवार को एएसआई सोनप्रताप राजेत्री, प्रधान आरक्षक रेखलाल भारती के नेतृत्व में आरक्षक बंशी साहू, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश सिंह, रामचरण ध्रुव, रमेश कोर्राम और विजय साहू की टीम बनाकर कार्रवाई की गई। आरंग पुलिस बरामद गांजा को जब्त कर आरोपी प्रभात सिंह के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई कर रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads