सीएसपी व आसपास के थानों के पुलिस बल मौके पर
मृतक का शव रखकर जैनम फेरो एलायस फेक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन
सीएसपी व आसपास के थानों के पुलिस बल मौके पर
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
उरला की जैनम फेरो एलायस नामक फेक्ट्री में पांच दिन पूर्व हुये हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दो श्रमिको में से एक कि आज इलाज के दौरान मौत हो गई आक्रोशित श्रमिको ने रविवार की शाम कंपनी के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया सूचना मिलते ही उरला सीएसपी सहित आसपास के थाना क्षेत्रों का बल मौके पर पहुच गया प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनो को उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना 15 दिसंबर की थी जब गैस पाइप फटने से कंपनी में काम कर रहे दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे उन्हें उपचारार्थ कालड़ा नर्सिंग होम रायपुर के वर्न यूनिट में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह शुभम बरेठ नामक श्रमिक का देहांत हो गया जैंसे ही यह जानकारी श्रमिको मिली उनमे आक्रोश छा गया
*बीस लाख मुआवजा की मांग*
रविवार की शाम मुक्तांजली में मृतक का शव फेक्ट्री के सामने ले जाकर श्रमिको ने प्रदर्शन शुरू कर दिया मृतक के परिजन कंपनी से बीस लाख मुआवजे की मांग कर रहे हैं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन करते हुए कंपनी प्रबन्धन की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन में उनका साथ दिया है समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।
*सीएसपी व आसपास के थानों के टीआई मौजूद*
श्रमिको के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही सीएसपी उरला के अक्षय कुमार,टीआई उरला अमित तिवारी,टीआई धरसीवां नरेंद्र बंछोड़ सहित आसपास के थानों के बल मौके पर पहुच गया और प्रदर्शनकारियों व मृतक के परिजनों से चर्चा कर प्रबन्धन से चर्चा की जा रही है लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नही निकला है।