क्राइम
नागरिकों को धमकाने वाला आरोपी जाकिर गिरफ्तार
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020
Edit
अपराधियो पर नकेल कसने में लगे धरसीवां टीआई बंछोड़
नागरिकों को धमकाने वाला आरोपी जाकिर गिरफ्तार
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन ओर सीएसपी उरला के मार्गदर्शन में इन दिनों धरसीवां टीआई नरेंद्र बंछोड़ अपराधियो पर नकेल कसने में लगे है इसी के तहत सूचना मिलते ही पुलिस धरसीवां ने कूँरा नगर में नागरिकों को चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
धरसीवां टीआई नरेंद्र बंछोड़ ने बताया कि आरोपी जाकिर खान कूँरा नगर में धारदार चाकू लेकर एक होटल के सामने नागरिकों को भयभीत कर रहा था सूचना मिलते ही पुलिस टीम को रवाना किया और घेराबंदी कर आरोपी जाकिर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 25/27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।
Previous article
Next article