जिला स्तरीय प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओ को किया चार्ज
भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी - विष्णु देव साय
जिला स्तरीय प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओ को किया चार्ज
खिलेश्वर गोस्वामी/राजिम
-भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय । प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओ को किया चार्ज । श्री साय ने कार्यकर्ताओ को चार्ज करते कहा प्रशिक्षण हर मनुष्य के लिए जरुरी है इससे योग्यता बढती है और कर्यकर्ता में एक विचारधारा पैदा होता । भाजपा का उद्देश्य है सेवा ही सगंठन है । कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण मात्र भाजपा में ही होता है देश मे कई पार्टि है लेकिन भाजपा एक अलग पार्टि है यह पार्टि कार्यकर्ता का पार्टि है । मै गांव का किसान का बेटा हुं । पार्टि में आने के बाद पार्टियों के निर्देशो का पालन करते गया और पार्टि ने मुझे सांसद का टिकट दिया और मंत्री भी बनाया मेरे कहने का मतबल यहां की भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टट है कि एक समान्य और किसान के बेटा भी सांसद और मंत्री बन सकते है ।श्री साय ने कहा विश्व में भाजपा सबसे बडी पार्टि है और उसके हम कार्यकर्ता है जो बडी सौभाग्य की बात है। सभी को केंद्र सरकार के जनकल्याण कारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है और प्रदेश के कांग्रेस सरकार का दो वर्षो का वादाखिलाफी को जन जन तक पहुंचाना है ।
कांग्रेस दो साल हो गया कर उत्सव मानाा रहे है और किसानों को धान बेचे आज 15 दिन हो लेकिन उसके खाते में पैसा नही आया है । धान खरीदी केन्द्रो मे अव्यवस्था का आलम है।जिसे देखने का समय सरकार के पास नहीं है। उक्त अवसर पर सांंसद चुन्नीलाल साहू , पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू , विधायक डमरूधर पुजारी , जिलाध्यक्ष राजेश साहू , महामंत्री अनिल चन्द्राकर , पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन , रामकुमार साहू , मुरलीधर सिन्हा , मिलेश्वरी साहू , रेणुका साहू , बिंदु सिन्हा , सुरेंद्र सोनटके , राधे श्याम सोनवानी सहित जिले केे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।