सिरसिदा रेत खदान की मांगी जानकारी,ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
सिरसिदा रेत खदान की मांगी जानकारी,ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
अभिमन्यु नेताम/कुरुद
क्षेत्र के ग्राम सिरसिदा के ग्रामवासियों ने सिरसिदा स्थित रेत खदान खसरा नंबर 1237 का कितने घन मीटर व कितने वर्ष का टेंडर ठेकेदार को देने की जानकारी के लिए धमतरी कलेक्ट्रेट पहुँच कर ज्ञापन सौंपा है!
ज्ञापन में उल्लेखित है कि सिरसिदा रेत खदान खसरा नंबर 1237 का शासकीय टेंडर कितने घनमीटर,कितने गहराई,व कितने वर्ष के लिए और कितने क्षेत्रफल पर खनन करने के लिए दिया गया है! जिसकी जानकारी मांगी गई है! वही ग्रामीणों ने कहा है कि ठेकेदार द्वारा रेत का परिवहन गांव से किया जाता है! लेकिन इसकी निश्चित जानकारी प्रदाय नही की गई है जिसकी जानकारी मांगी गई है!
बता दे कि जिले में कई जगहों पर रेत खनन किया जा रहा है जिसमे ग्रामीणों को सही मायने में जानकारी नही रहती जिसके चलते ठेकेदार अपनी मनमानी पूर्वक ग्रामीणों और खनिज विभाग की आंखों में धूल झोकते हुए निर्धारित जगह को छोड़ खनन करते है वही कई जगहों पर टेंडर धारी की भी जानकारी नही होती जिसके चलते भी ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी रहनी चाहिए जिससे अनजान घटित घटनाओं से अनभिज्ञ रहते है क्योंकि पूर्वानुसार हुए खदान में झगड़ा दादागिरी जिले में आम बात हो गयी वही इस मामले में जमीनी स्तर में नही दिखाई देने वाले ठेकेदार भी असल दिनों में भी प्रकट हो जाता है!