आज का चिंतन(सुविचार)
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..22-12-2020*..🎋
✍🏻किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है, ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*🌷
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻इँसान के लिए दो ही चीजें अहम हैं। ईश्वर का डर और ईश्वर का दर, ईश्वर का डर रहेगा तो इँसान गुनाहों से बचता रहेगा, ईश्वर का दर रहेगा तो उसकी कृपा बरसती रहेंगी।
🌹 *σм ѕнαитι.*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💞💞💞💞💞💞💞
*दो बातों पर नियंत्रण होना जरूरी है..*
*आमदनी प्रर्याप्त ना हो..*
*तो खर्चों पर*
*और*
*जानकारी प्रर्याप्त न हो..*
*तो शब्दों पर*
💞💞💞💞💞💞💞
🌻🍁🌾🌻🍁🌾🌻🍁🌾🌻🍁
अनमोल वचनः
ना थकना,ना थक कर रुकना, बल्कि हमेशा मुस्कराते रहना..तो एक दिन ज़िंदगी भी परेशान करते-करते थक जाएगी। इसलिए आज से हम हमेशा मुस्कराते रहें...
🙏 ओम् शान्ति 🙏
🎈आपका दिन शुभ हो 🎈
🌻🍁🌾🌻🍁🌾🌻🌿🌾🌻🍁
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*प्रतिदिन यह सोचकर आप स्वपरिवर्तन के मार्ग पर आगे बढ़ते चले जाओ की...*
*यदि मैंने आज परिवर्तन नही लाया तो समय मुझे परिवर्तित होने के लिए मजबूर कर देगा।*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
👏🌹😊अनमोल मोती-
अच्छे इंसान की एक विशेष विशेषता होती है, कि वो प्रत्येक इंसान की भावनाओं को ध्यान में रख व्यवहार करने की कोशिश करता है, जबकि संवेदनाहीन इंसान ऐसा करने में असमर्थ होता है,
*ओम शांति, सुप्रभात*
👍💖😊
💞💞💞💞💞💞💞
ओम शांति
*अकेलापन इस संसार मे सबसे बड़ी सज़ा है*
*और एकांत सबसे बड़ा वरदान*
*ये दो समानार्थी दिखने वाले शब्दों के अर्थ में*
*आकाश पाताल का अंतर है*
*अकेलेपन में छटपटाहट है एकांत में आराम*
*अकेलेपन में घबराहट है एकांत में शांति*
*जब तक हमारी नज़र बाहरकी ओर है*
*तब तक हम अकेलापन महसूस करते हैं*
*जैसे ही नज़र भीतर की ओर मुड़ी*
*तो एकांत अनुभव होने लगता है*
*ये जीवन और कुछ नहीं वस्तुतः*
*अकेलेपन से एकांत की ओर एक यात्रा ही है*
*ऐसी यात्रा जिसमें रास्ता भी हम हैं,*
*राही भी हम हैं और मंज़िल भी हम ही हैं*
*घर में कभी भी अकेलापन नहीं*
*अपनापन है इसका आनंद लीजिए*
ॐ शांति
💞💞💞💞💞💞💞






