*ड्यूटी जा रहे वाइक सवार को ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर,कुछ दिन पहले उसी जगह पर हुई थी दो श्रमिको की मौत*
*फेक्ट्री श्रमिक के खून से फिर लाल हुई सड़क,बेतरतीब ढंग से बने हाइवे पर दर्दनाक हादसा*
*ड्यूटी जा रहे वाइक सवार को ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर,कुछ दिन पहले उसी जगह पर हुई थी दो श्रमिको की मौत*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
रायपुर बिलासपुर हाइवे पर धनेली सांकरा के बीच ब्रिज के समीप फिर एक श्रमिक के रक्त से सड़क लाल हो गई ड्यूटी जा रहे वाइक सवार श्रमिक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी ओर रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई यह वही जगह है जहां कुछ दिन पहले ही वाइक सवार दो श्रमिको को ट्रक ने ठीक इसी तरह रौंद दिया था जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हुई थी सिक्स लाइन सड़क के निर्माण से घटनाओं पर अंकुश लगना था लेकिन बेतरतीब ढंग से किये गए निर्माण के कारण सांकरा से चरोदा तक यह सिक्स लेन मौत की सड़क बन चुकी है।
*चांपा का निवासी था श्रमिक एपीआई फेक्ट्री जा रहा था*
सिलतरा चौकी प्रभारी डीडी मानिकपुरी ने बताया कि मृतक गोविंदराम साहू पिता धनीराम साहू उम्र 40 मूल रूप से जांजगीर चांपा का निवासी था और बिरगांव में किराए से रहकर सिलतरा के फेस टू में स्थित एपीआई इस्पात फेक्ट्री में काम करता था वह सुबह फेक्ट्री में ड्यूटी के लिए अपनी वाइक से अपने एक साथी धीरज के साथ निकला था तभी पुल के समीप टर्निंग पर पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक ओ डी 09 एम 7075 ने पीछे से उसे टक्कर मारी टक्कर लगते ही उसका साथी तो दूर फिक गया लेकिन गोविंद ट्रक के पहियों की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और मामला दर्ज कर ट्रक चालक की पतासाजी में जुट गई है।
*9 दिसंबर को भी हुआ था दर्दनाक हादसा हुई थी दो की मौत*
इसी टर्निंग पर 9 दिसंबर को भी दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमे रतनपुर व बिलासपुर जिले के निवासी श्रमिक जो बिरगांव में रहकर सिलतरा की फेक्ट्रियो में मजदूरी करते थे उनकी मौके पर ही मौत हुई थी मृतक भगवान दास व मोहनदास भी वाइक से ही ड्यूटी जा रहे थे उन्हें भी पीछे से टक्कर मारकर रौंदते हुए वाहन निकला था धनेली तक फोर लेन के बाद सांकरा से सिमगा तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण हुआ है लेकिन बेतरतीब ढंग से बनी सिक्स लेन ओर सांकरा सिलतरा चरोदा में अंडरब्रिक्स न बनने सड़क को सीधा न करने आदि कारणों से अधिकांश जगह भारी वाहनों को सर्विस रोड का ही सहारा लेना पड़ रहा है जिससे सांकरा से सिलतरा चरोदा के समीप तक सर्विस रोड भारी व्यस्त रहता है और यह सड़क मौत की सड़क बन गई है।