राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की बैठक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की बैठक

 राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की बैठक





सुरेन्द्र जैन/धरसींवा

ग्राम मांढर के गायत्री मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल धरसींवा प्रखण्ड के तत्वाधान में संघ के अनुशांगिक संगठनों का राम मंदिर निर्माण निधि योजना का बैठक सम्पन्न हुआ।




प्रखण्ड मंत्री मिथलेश कुमार वर्मा ने बताया कि अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हर धरसींवा प्रखण्ड के समस्त ग्रामों नगर में निवास कर रहे हिन्दू परिवार के घर एवम् लोगों से मंदिर निर्माण हेतु निधि सहयोग हेतु जाने का लक्ष्य है। 

इस बैठक में मुख्य रुप से संघ के रायपुर ग्रामीण के विभाग कार्यवाह बलराम यदु, राष्ट्रीयसेविका संघ की प्रांत प्रचारक प्राची दीदी, बानीश्री चंद्रवंशी, ममता मानिकपुरी बजरंग दल जिला संयोजक शिवेन्द्र साहू , विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू ,प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल ओमप्रकाश देवांगन, भाजपा से प्रदेश मंत्री श्रीमति चंद्रकाति वर्मा, रोबिन साहू मंडल अध्यक्ष,दिलेन्द्र यदु, विवेक वर्मा एबीवीपी, गिरधारी वर्मा  

व सैकङों की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads