ज़िला स्तरीय एक दिवसीय वालीबाल सम्पन्न हुआ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ज़िला स्तरीय एक दिवसीय वालीबाल सम्पन्न हुआ

 ज़िला स्तरीय एक दिवसीय वालीबाल सम्पन्न हुआ



गरियाबंद 

स्थानीय गायत्री मन्दिर के सामने मैदान में कान्हा बालीबाल क्लब के द्वारा आयोजित एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ,जिसमे पिथोरा कुरकुट्टी से आए टीम ने फाइनल मैच में बारुका को हराकर प्रथम इनाम के विजेता बने ।



 वही पूरे मैच में बेस्ट ऑलराउंडर के रूप में कुरकुट्टी के ही लोकेश ,बेस्ट अटेकर कृष्ना कुरकुट्टी , बेस्ट ब्लोकर भिखम बेस्ट डिफेंसर मंडावी ,बेस्ट बूस्टर ,रिंकू यादव , व अनुसासित टीम के लिए भाठागांव के खिलाड़ी रहे ।



आयोजित इस प्रतियोगीता में प्रथम इनाम 5 हजार रुपया और चैलेंज कप कुरकुट्टी , द्वितीय इनाम 3 हजार रुपया के साथ कप प्रदान किया गया । मैच का उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ,अध्यक्षता रज्जुमेमन ,और विशेष अतिथि विनय दासवानी मनीष पारख रहे ।



कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में विजय सिन्हा ,संजीव साहू , विजय कश्यप ,सूरज महादिक ,आनंद झा ,ललित साहू  रवियादव ,टिंकू ठाकुर , महेंद्र यादव ,छगन यादव ,रमन साहू ,गबरू, रासो, जयमुनि ,मनोज भगत ,का सहयोग रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads