भारतीय मूल निवासी संघ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पिता नन्दकुमार बघेल पहुचे
भारतीय मूल निवासी संघ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पिता नन्दकुमार बघेल पहुचे
अभनपुर.
भारतीय मूल निवासी संघ अभनपुर की मासिक बैठक मे मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार बघेल जी उपस्थित हुये।उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि धरमपूरा में सतनामी समाज के भवन को तोड़ने व उसके बाद जयस्तंभ को जलाना धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य है। किसी भी समाज की धर्म स्थल व आस्था को खण्डित करने वाले को बख्शा नही जाना चाहिए हम इस मंच से उनकी भर्त्सना करते है और निंदा प्रस्ताव रखते है,जिस पर पूरी सभा ने समर्थन कर पास किया। उन्होंने कहा कि बाबा भीम राव अम्बेडकर जी ने जो कहा था उस बात को हमारे लोग भूल गये है। हमे जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने वाले लोगो को परास्त करने का एक ही रास्ता है कि हमारे बच्चे अच्छे से शिक्षा प्राप्त करे।उनके लिए बुद्ध मंगल भवन की स्थापना हो जहां उनको उच्च शिक्षा हेतु तैयार किया जा सके।
मतदाता जागृति मंच छत्तीसगड़ के उपाध्यक्ष संतोष साहू जी ने भी जाति धर्म से ऊपर उठकर भारतीय मूलनिवासियों को बाबा साहेब के मूल मंत्र के अनुसार व्यवहार करना चाहिए, अगर आज भी नही समझे तो आने वाला समय बहुत ही तकलीफ देय होगा।
सभा को सतनामी समाज के वरिष्ठ व कोषाध्यक्ष पन्ना नवरंगे ,साहू समाज के वरिष्ठ बाल मुकुंद साहू जी ने भी संबोधित किया।
मंच संचालन गुरु घासी दास अकादमी (कृषि विभाग) के प्रदेशाध्यक्ष टिकेन्द्र बघेल ने किया।
बैठक में भारतीय मूलनिवासी संघ अभमपुर के अध्यक्ष पुनू देशलहरे,भारतीय मूलनिवासी संघ के उपाध्यक्ष हेमलाल ध्रुव ,सचिव श्री दीनदयाल बघेल,कोशाध्यक्ष श्री आनंद राव ,महामंत्री खोरबाहरा राम यादव,एडवोकेट अस्वनी बघेल,एडवोकेट श्री खजानचंद कोशरिया , कमलेश भारती, चेतन बंजारे, उत्तम धिरहि,जनपद सभापति जितेंद्र बंजारे महेश चतुर्वेदी जी,गिरजा शंकर करले, रंजीत भारती मुकेश देशलहरे प्रकाश बघेल, उपेंद्र प्रताप सिंह, विजय राव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।