क्राइम
बिजली काटने गए लाइन मैन पर हमला..थाने में शिकायत
बुधवार, 20 जनवरी 2021
Edit
बिजली काटने गए लाइन मैन पर हमला..थाने में शिकायत
सन्देश गुप्ता/धमतरी
धमतरी के शंकरदाह गाँव मे बीजली कनेक्शन काटने गए लाइन मेन पर ही हमला हो गया, ये मामला चोरी ऊपर से सीना जोरी जैसा है, बताया जा रहा है कि गाँव के एक आदमी ने बीते एक साल से बिजली का बिल नही पटाया था, लिहाजा बीजली विभाग ने कनेक्शन काटने का आदेश जारी किया था, इसी आदेश का पालन करने जब लाइन मैन गया तो उस ओर हमला हो गया, उसकी दुपहिया से भी तोड़ फोड़ की गई, पीड़ित लाइन मैन ने मामले ली शिकायत थाने में की, पुलिस ने मारपीट करने वाले ग्रामीण पर कुल 6 धाराओं के साथ अपराध कायम कर लिया है..
Previous article
Next article