क्षेत्रीय खबरें
* श्यामनगर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत*
रविवार, 31 जनवरी 2021
Edit
* श्यामनगर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत*
राजिम
राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को श्यामनगर में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने की।उन्होंने पोलियो बूथ पर नन्हें बच्चों को दवा पिला कर पल्स पोलियो अभियान के सफलता की कामना की।इस अवसर पर ग्राम पंचायत श्यामनगर के सरपँच दुर्गा साहू,सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू,स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती प्रभा साहू,डॉ गोपाल साहू,एस्पा वर्मा,बेदराम निषाद,उपस्थित रहे।पल्स पोलियो अभियान के तहत सुबह 8 से 5 बजे तक शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई। तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में बूथ पहुंचकर दवा ना पी सकने वाले बच्चों को चिकित्साकर्मियों की टीमों द्वारा घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
Previous article
Next article