*मुक्तिधाम सौन्दर्यकरण के भूमिपूजन से खिले चेहरे* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मुक्तिधाम सौन्दर्यकरण के भूमिपूजन से खिले चेहरे*

 विद्युत टावरों का रैता गांव में बिछा जाल,खत्म हुई खेलकूद की भी जमीन



*मुक्तिधाम सौन्दर्यकरण के भूमिपूजन से खिले चेहरे*

सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

  धरसीवां के ग्राम रैता में बिजली ऑफिस खुलने के बाद हाईटेंशन टावरों का धीरे धीरे खाली पड़ी जमीन पर जाल बिछ गया और देखते ही देखते अब बच्चो के खेलकूद के लिए भी सुरक्षित जमीन न के बराबर बची ऐंसे में मुक्तिधाम की भूमि सुरक्षित रखने के प्रयास में ग्रामीणों को सफलता मिली जैंसे ही क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने मुक्तिधाम सौन्दर्यकरण का भूमि पूजन किया ग्रामीणो के चेहरे खिल उठे इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने क्रिकेट प्रतियोगिता के इनामो का भी वितरण किया।

   मुक्तिधाम सौदयरकरण के भूमिपूजन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम वितरण विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा रायपुर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमति डोमेश्वरी वर्मा धरसींवा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य राकेश धरसींवा जनपद अध्यक्ष उतरा कमल भारती जनपद सदस्य चंद्रिका चंदन बांधे ने किया।

*सरपंच उपसरपंच व पंचों के प्रयास हुए सफल*

  ग्राम पंचायत रैता के सरपँच विद्यभूषण वर्मा उपसरपंच शिवशनकर गोस्वामी एवं वार्ड पंचो के अथक प्रयास उनकी मेहनत से ग्राम पंचायत रैता के मुक्तिधाम 

सौंदर्यकरण को सफलता मिली है रैता सरपँच ने इसके लिए रायपुर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा से बात की थी और मुक्तिधाम सौंदर्यकरण करने

 का प्रस्ताव रखा था जिस पर जिला पंचायत  अध्यक्षा डोमेश्वरी वर्मा के अथक प्रयास और मार्गदर्शन से मुक्तिधाम सौंदर्यकरण करने की  स्वीकृति मिली ओर भूमिपूजन होते ही  ग्रामीणों  के चेहरे खिल उठे  ग्रामीणो ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति डोमेश्वरी वर्मा का आभार व्यक्त किया।

*नही बची खाली जमीन*

 ग्रामीणों ने बताया कि जब से उनके ग्राम ग्राम रैता में बिजली आफिस बना है तभी से  गांव में सभी खाली जगह एक एक कर टावर खड़े कर दिए गए अब ग्राम पंचायत रैता में बच्चों के खेल कूद के लिए भी पर्याप्त सुरक्षित मैदान नही बचा युवा सरपँच के रूप में विद्यभूषण वर्मा के बनने से लोगो मे थोड़ी आस जगी और खाली जगह को सुरक्षित करने के लिए प्रयास तेज हुए ग्राम पंचायत रैता में टावर लगने से गांव के किसानों को भी अपने पशुओ को चारा की भी जमीन अब शेष नही है जिसे देखते हुए मुक्तिधाम की शेष बची जमीन का भी टावर वाले उपयोग न कर लें इसीलिए ग्रामीणो ने रैता सरपँच से मुक्तिधाम को घेरा करके प्रतीक्षालय बनवाने की योजना बनाई और जिलापंचायत अध्य्क्ष को अवगत कराया ।

   *इनाम वितरण*

 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइलन में तुलसी बनाम रैता का मैच हुआ जिसमें तुलसी वालो ने 4 रन से मैच में जीत हासिल कर प्रथम पुरष्कार प्राप्त किया सांथ में रैता टीम उपविजेता रही और तीसरा पुरस्कार मांढर को मिला सभी को विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुरस्कार वितरण किये।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads