अरविंदो सोसायटी जिला इकाई रायपुर द्वारा इनोवेटिव पाठशाला
अरविंदो सोसायटी जिला इकाई रायपुर द्वारा इनोवेटिव पाठशाला
अभनपुर
इनोवेटिव पाठशाला वैकल्पिक शैक्षिक कैलेंडर के सफल क्रियान्वयन और निरंतर समर्थन के लिए अनुकरणीय प्रयासों और ZIIEI के शून्य निवेश नवाचारों द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने हेतु रायपुर जिला से 17 नवाचारी शिक्षकों को अरविंदो सोसायटी जिला इकाई रायपुर द्वारा श्री एस के भारद्वाज संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय एवं श्री जी आर चंद्राकर रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी के करकमलों से सम्मानित किया गया।
अरविंदो सोसायटी रायपुर जिला इकाई के मास्टर ट्रेनर श्री पवन द्वेदी ने बताया कि कोरोना काल की विषम परिस्थिति में निरतंर ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विभिन्न नवाचारी तरीकों से और ZIIEI द्वारा आयोजित प्रशिक्षण लेकर उसका प्रयोग इन शिक्षकों ने किया और बेहतर परिणाम दिया।
इस कार्यक्रम में संजय कुमार बंजारे, कामिनी साहू, रविकुमार सिन्हा, शालिनी सिंग, राज्यश्री साहू, नागेन्द्र कुमार कंसारी, हीना सोम, वंदना साहू, संध्या विश्वकर्मा, डोमन सिंग ध्रुव, लोकनाथ साहू, शीला गुरु गोस्वामी, शची शर्मा, नंदनी वर्मा, नेमीचंद साहू, सुनीला फ्रेंकलिन, दीनदयाल साहू को सम्मानित किया गया।