शिवसेना जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख के नेतृत्व मे ऑटो चालक एवं रिक्शा चालकों की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर जिलाधीश रायपुर को ज्ञापन सौपा गया
शिवसेना ऑटो सेना यूनियन ने जिलाधीश रायपुर को ऑटो व ई रिक्शा चालको की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
शिवसेना जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख के नेतृत्व मे ऑटो चालक एवं रिक्शा चालकों की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर जिलाधीश रायपुर को ज्ञापन सौपा गया
आरंग
शिवसेना जिला सचिव प्रफुल्ल साहू ने बताया कि भारतीय कामगार ऑटो सेना यूनियन शिवसेना की एक शाखा है जिसमे 5000 ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक है शहर के सभी चौक पर ऑटो स्टैंड ई रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था किया जाए प्रमुखतः जयस्तंभ चौक ,घड़ी चौक,मेकाहारा चौक, स्टेशन चौक, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका, माना, बस स्टैंड ,पंडरी, शंकर नगर, तेलीबांधा ,राजेंद्र नगर , भाठागाँव इत्यादि वर्णित सभी जगहों पर यात्री उतारने चढ़ाने हेतु मार्किंग किया जाए जिससे यातायात सुगम व्यवस्थित रहे। शहर के अंदर चलने वाले सभी ऑटो को शहर परमिट दिया जाए। सभी ऑटो की परमिट अवधि 15 वर्ष किया जाए इन माँगो को लेकर शिवसेना के ऑटो सेना यूनियन ने जिलाधीश को ज्ञापन सौपा इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शशांक देशमुख जिलाध्यक्ष शिवसेना, एच. एन. सिंह पालीवाल, संजय नाग, सूरज साहू, संतोष मारकंडे, बल्लू जांगड़े, सुरेश प्रसाद तिवारी, धनंजय गोयल, गिरीश सोनी, राहुल सोनवानी,प्रफुल्ल साहू, आकीब खान, चंद्रकांत वर्मा,विक्की निर्मलकर, नेहा तिवारी, ज्योति द्विवेदी आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।