ब्रह्माकुमारीज़ में स्त्री शक्ति और साहस विषय पर कार्यक्रम आयोजन
स्त्री शक्ति और साहस विषय पर कार्यक्रम आयोजन
गरियाबंद
नगर के देवभोग रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में PRAUDIN SHAPING FUTURE WITH TECH VESTIGE के संयुक्त तत्वाधान में " स्त्री शक्ति केसाथ " मेहनती , साहसी , समर्पित स्त्री शक्तियों के सम्मान में कार्य आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार उत्तम मोटिवेशनल स्पीकर एवं कैरियर कोच हैदराबाद द्वारा विशेष रूप से अपने आप को समस्या आने पर मोटीवेट कैसे करे ।
साथ मे कोई भी कार्य को सहज ही रूप से कैसे करने,जीवन में कभी निराश न होने सम्बंधित विशेष अनुभवों का आदान-प्रदान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर के ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र में हुआ। जहा नगर व आस पास के सैकड़ो प्रबुद्धजनों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यह कार्यक्रम का आयोजन नगर के ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र के संचालिका ब्रकु बिन्दु बहन व ब्रकु गीता बहन द्वारा किया गया जिसका लोगो ने आभार माना । साथ ही लगातार ऐसे कार्यक्रम हो इस पर अपनी मनसा जताई।