ग्राम बंगोली कबीर पंथ का प्रचार केंद्र व कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल के रूप में
ग्राम बंगोली कबीर पंथ का प्रचार केंद्र व कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल के रूप में
सुरेन्द्र जैन/धरसींवा
रायपुर जिला के तिल्दा ब्लाक से ग्राम बंगोली कबीर पंथ का प्रचार केंद्र व कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल के रूप में कबीर पंथ के चौंथे वंशाचार्य पंथ श्री 108 श्री गुरु बालापीर साहेब द्वारा अपने अनुज पंथ श्री 108 श्री गुरु बालापीर घासीदास साहेब स्मृति कबीर पंथी मेला आयोजित किये थे जो आयोजन विगत 306 वर्षों से अनवरत रूप से हो रहा है।इसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी सद्गुरु पंथ श्री 108 श्री गुरु बालापीर घासीदास साहेब स्मृति कबीर पंथी मेला व त्रिदिवसीय सतसंग समारोह का आयोजन माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को दोपहर 03 बजे कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शाम 04 बजे निशान चढ़ाने तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महंत श्री प्रहलाद दास अचिंत (छत्तीसगढ़ी रामायण के रचनाकार ) चरौदा निवासी के मधुर संगीत के साथ प्रवचन साथ ही समाधी धाम बंगोली के पुजारी महंत रामदास जी साहेब, महंत नरोत्तम दास,महंत नीलकंठ, महंत ओमप्रकाश(पिंकू),महंत निखिल व आये हुए संत महंत का प्रवचन एवं ग्राम बिठीया के भजन मंडली व ग्राम उरकुरा से आमीन माता महिला मंडल के सुमधुर भजनों के साथ शुभारंभ किया जा रहा है।माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी प्रातः काल शीलाश्रोत कुंड स्नान कर गुरु महिमा पाठ,पूनो महात्म्य पाठ,भजन कीर्तन, प्रवचन।माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को प्रातः प्रभाती गायन,भजन कीर्तन, प्रवचन।शाम 03 बजे आमंत्रित अतिथि:- मान.श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ( विधायक धरसींवा विधानसभा क्षेत्र ),मान.श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ( अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर), मान.श्री टंक राम वर्मा ( उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर),मान.श्रीमती सोना वर्मा ( सदस्य जिला पंचायत रायपुर), मान.श्रीमती सुमन देवव्रत नायक( अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा), मान. श्री टिकेश्वर मनहरे( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा), मान.डा.श्री धनेश निषाद( सदस्य जनपद पंचायत तिल्दा), मान.श्री झुकू बांधेय ( सरपंच ग्राम पंचायत बंगोली), मान. श्री विजय वर्मा( उपसरपंच ग्राम पंचायत बंगोली) ,एवं अन्य आमंत्रित गणमान्यों का अतिथि सत्कार किया जाना है । रात्रि 07 बजे सात्विक यज्ञ चौंका आरती का कार्यक्रम आयोजित है । इस कार्यक्रम की जानकारी महंत श्री नरोत्तम दास साहेब ने विस्तार से दिया । मेला आयोजन समिति के सचिव धर्मेन्द्र बैरागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्रद्धालुओं व व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि गांव में मेला के दौरान अंडा,मांस,मछली विक्रय प्रतिबंधित है।

