🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..25-02-2021*..🎋
✍🏻जिंदगी को आसान नहीं, बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है, उत्तम समय कभी नहीं आता समय को उत्तम बनाना पड़ता है।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हमें सब कुछ साफ़ साफ़ चाहिए साफ़ पानी, साफ़ हवा, रास्ता साफ़, प्रेम साफ़, माहौल साफ़, राजनीति साफ़, मगर अकसर चूक जाते है हम करने में अपने मन को साफ़।
🌹 *σм ѕнαитι.*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
शुभ सतगुरुवार🙏🏻🌹
अपनी सब जिम्मेदारियों का बोझ परमात्मा पर छोड़ने से सफलता भी ज्यादा और उन्नति भी सहज होगी । परमात्मा से बेहतर जिम्मेदारी कोई नहीं पूरी कर सकता है । क्या होगा, कैसे होगा, कब होगा - इन सब Questions से Free रहे । परमात्मा जिम्मेदार है - इसलिए सब अच्छा होगा ।
🎭कर्म का फल ही किस्मत है
जिस प्रकार रेडियो,टीवी की तरंगे हवा में होती हैं किन्तु वे पकड़ में तब आती हैं जब हम उस freequ फ्रीक्वेंसी पर टीवी या रेडियो को सेट करते हैं।इसी प्रकार हमारे हर एक बोल,हमारे विचारो तथा कर्म की तरंगे हवा में मौजूद रहती हैं
💥अर्थात वह ऊर्जा अपने लक्ष्य तक पहुँचती है और इस पहुँचने की क्रिया के बाद प्रतिक्रिया के रूप में हमारे पास वापिस भी आती हैं।तब ऊर्जा को हम किस्मत का नाम देते हैं
यानी करते समय जो कर्म हैं,लौटते समय वही ऊर्जा किस्मत बन जाती है।
🌝अपनी उस किस्मत के रचयिता हम खुद हैं।चूँकि विचार आत्मा में ही भरे रहते हैं जो इसी जन्म में या अगले जन्म में हमारी किस्मत के रूप में सामने आते हैं।
ओम शांति
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*25 फरबरी:-*_ परमात्मा से मिलन मनाने का यंत्र है *दिव्यबुद्धि* जो अपनी विशेषता को मनन करने से प्राप्त होती है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️
ॐ शांति
*मानव जीवन में ना तो समस्याएं कभी खत्म हो सकती हैं और ना ही संघर्ष। समस्या में ही समाधान छिपा होता है। समस्या से भागना उसका सामना ना करना यह सबसे बड़ी समस्या है। छोटी-छोटी परेशानियां ही एक दिन बड़ी बन जाती हैं।*
*कुछ लोग सुबह से शाम तक परेशानियों का रोना ही रोते रहते हैं साथ ही ईश्वर को भी कोसते रहते हैं। जितना समय वो रोने में लगाते हैं उतना समय यदि विचार करके कर्म करने में लगा दें तो समस्या ही हल हो जायेगी।*
*ईश्वर ने हमें बहुत शक्तियाँ दी हैं, बस उनका प्रयोग करने की जरुरत है। सोई हुई शक्तियों को कोई जगाने वाला चाहिए। कृष्ण आकर अर्जुन को ना समझाते तो वह कभी भी ना जीत पाता। सब कुछ उसके पास था पर वह समस्या से भाग रहा था।*
*ऊपरवाला मौज में आये तो, सरताज बना देता है* ।
*और जरा सी नजर फेर ले तो, मोहताज बना देता है_______*
ओम शांति
🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️🧚🏼♂️
🌹🌹🌹🌹🌹🔥🌹🌹🌹🌹
ओम शांति
*मानसिक आलस्य बहुत खतरनाक होता है । शरीर द्वारा किसी काम को करने की असमर्थता व्यक्त करना, यह शारीरिक आलस्य है । मगर किसी काम को करने से पहले ही यह सोच लेना कि, यह काम मेरे वश का नहीं है । अथवा किसी काम को करने से पहले ही, हार मानकर बैठ जाना, पीछे हट जाना, यह मानसिक आलस्य है। इस मानसिक आलस्य के कारण बहुत लोग दुखी होते हैं, असफल होते हैं । और इसी निराशा के कारण डिप्रेशन तक पहुँच जाते हैं । इस मानसिक आलस्य को दूर करने का उपाय है सदचिन्तन, सकारात्मक चिन्तन और अच्छे लोगों का संग । एक विचार आदमी के संसार को बदल देता है । यदि वह विचार शुभ है, तो वह ना केवल स्वयं की प्रगति का कारण बनता है, अपितु दूसरे लोगोंके जीवनको भी बदलने तक का सामर्थ्य रखने वाला होता है । अतः हमेशा अच्छा सोचो ताकि, मानसिक आलस्य से बच सको ।*
ॐ शांति
🌹🌹🌹🌹🌹🔥🌹🌹🌹🌹