*धरसीवां पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार*
जिसे वाइक देखने बोला था वही वाइक लेकर हुआ था चंपत
*धरसीवां पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
धरसीवां का एक युवक अपने जिस परिचित को वाइक में की रखबाली करने बोला वही युवक वाइक लेकर न सिर्फ चंपत हुआ बल्कि अपनी उधारी चुकाने वाइक को ही बेंचकर आ गया हालांकि रिपोर्ट के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विवेचना अधिकारी लल्लासिंह राजपूत ने बताया कि धरसीवां निवासी जफर खान अपनी वाइक क्रमांक सीजी 04 एमपी 8225 से कॉलेज के पास गए वही मौजूद अपने परिचित अमन बैग पिता रहमान बैग को उन्होंने बोला की मैं शौचालय जा रहा हूँ थोड़ी देर वाइक देखना लेकिन कुछ देर बाद जब वह आये तो वाइक गायब थी।
प्रार्थी वाइक मालिक जफर खान की रिपोर्ट पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर पुलिस ने पतासाजी की इस दौरान पता चला कि आरोपी अमन वेग को भैंसा गांव के रहवासी राकेश पात्रे के 35 हजार रुपये उधारी देना था में आरोपी ने उसी उधारी के बदले वाइक राकेश पात्रे को दे दी।
धरसीवां पुलिस ने आरोपी अमन बैग को भादवि की धारा 406 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और वाइक को भी जप्त कर लिया है।

