0 ग्राम बेहरापाल में सामूहिक मौतों की घटना को लेकर भाजपा ने कि त्वरित जांच की मांग।
ज़िले में कीटनाशक का सेवन कर जान देने के मामले को लेकर उठ रहे सवालों का ज़वाब दे राज्य सरकार एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि: भाजपा
जिलाअध्यक्ष राजेश साहू0 प्रदेश में सामूहिक रूप से मौत होने की घटना चिंताजनक।
अनिल चन्द्राकर महामंत्री भाजपा जिला गरियाबन्द
0 ग्राम बेहरापाल में सामूहिक मौतों की घटना को लेकर भाजपा ने कि त्वरित जांच की मांग।
गरियाबंद
भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन ने फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बेहरापाल में कीटनाशक सेवन कर सामूहिक आत्महत्या की घटना को लेकर आरोप लगाया है कि ऐसे मामलों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार चिंतित नहीं है, जबकि ऐसे मामले चिंताजनक है। इस तरह की घटनाएं आखिर क्यों हो रही है, कारण क्या है, कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने ग्राम बेहरापाल निवासी दुर्गेश साहू और उसकी पत्नी पुनिया बाई की मौत और बेटे पुष्पेंद्र की गंभीर दशा को लेकर उठ रहे सवालों का ज़वाब प्रदेश की जनता को देने की मांग राज्य सरकार से की है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि इन तीनों ने कीटनाशक का सेवन किया था, जिसकी ख़बर आसपास के लोगों को पडोसी जागेश्वर ने दी और किसी तरह घर का दरवाजा खोलकर सबने अंदर जाकर देखा कि तीनों बेसुध पड़े हैं। भाजपा ने इस पूरे घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच कर सारे तथ्यों का ख़ुलासा करने की मांग की है। कीटनाशक सेवन करने वाले इन तीनों पीड़ितों को अस्पताल पहुचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश साहू को मृत घोषित कर दिया।जबकि पुनियाबाई व पुष्पेंद्र को गंभीर दशा के कारण रायपुर रिफर किया, जहां पुनियाबाई ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और पुष्पेंद्र जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहा है। इस तरह मौत को गले लगाने की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की वज़ह सरकार एवं जिला प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए। जिस तरह प्रदेश में सामूहिक रूप से मौतों का सिलसिला चल रहा है, वह काफी चिंताजनक है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सामूहिक मौतों की घटनाएं बढ़ी है, प्रदेश सरकार को इन मामलों में जांच करनी चाहिए। ग्राम बेहरापाल के साहू परिवार पर आई इस विपदा ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। शासन व पुलिस प्रशासन को इसकी तह तक जाना होगा।
प्रदेश में कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार के पूरे कार्यकाल में लोगों के प्रताड़ित होकर आत्महत्या के लिए विवश होने का यह सिलसिला कलंकपूर्ण है। इस मामले में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करते भाजपा ने इलाज करा रहे पुष्पेंद्र के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मामले की जांच करने और मृतक के परिवार को बतौर मुआवजा तत्काल पर्याप्त सहायता राशि देने की मांग की है।


