*गरियाबंद पुलिस द्वारा 2,50,000 रुपए के बहुमूल्य हीरा जप्त किए* । *थाना छुरा पुलिस टीम की कार्यवाही* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गरियाबंद पुलिस द्वारा 2,50,000 रुपए के बहुमूल्य हीरा जप्त किए* । *थाना छुरा पुलिस टीम की कार्यवाही*

*रायपुर के दो हीरा तस्कर 12 नग हीरा के साथ चढ़े गरियाबंद पुलिस के हत्थे।* 



*गरियाबंद पुलिस द्वारा 2,50,000 रुपए के बहुमूल्य हीरा जप्त किए* ।


*थाना छुरा पुलिस टीम की कार्यवाही*

*अवैध हीरा तस्कर हेतु प्रयुक्त वाहन में  "म. प्र. शासन ऑन ड्यूटी"  लिखा मिला।* 



 *गरियाबंद पुलिस की अब तक  07 प्रकरणों में 672 नग बहुमूल्य हीरा बरामद करने में सफल।* 


छुरा(गरियाबंद)

  थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति टाटा इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 से अवैध रूप से हीरा खनिज पत्थर लेकर गरियाबंद से छुरा की ओर आ रही है जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । सूचना पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन , थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर सूचना की तस्दीकी एवं आरोपी की घेराबंदी करने शासकीय महाविद्यालय मेन रोड छुरा के पास पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये सूचना की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी किया जो कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये वाहन के आने पर रोक कर पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम जितेन्द्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर तथा बगल शीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सैय्यद जिशान पिता मुनाजिर हुसैन उम्र 31 वर्ष शिवानंद नगर खमतराई रायपुर होना बताये आरोपियों की जामा तलाशी एवं उनके वाहन टाटा इण्डिका विस्टा कार की तलाशी ली गई । जामा तलाशी दौरान जितेन्द्र शर्मा के कब्जे से 07 नग एवं सैय्यद जिशान के कब्जे से 05 नग हीरा पत्थर कुल 12 नग , किमती 2.50.000 रूपये , 02 नग एण्ड्रायड मोबाईल व नगदी रकम 300 रूपयें एवं घटना में प्रयुक्त वाहन इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 किमती 200000 किमती 4.60,300 रूपये के जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना छुरा आये एवं थाना छुरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध ल पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । 

आरोपी 

01 , जितेन्द्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर

 02. सैय्यद जिशान पिता मुनाजिर हुसैन साकिन शिवानंद नगर खमतराई रायपुर

 को वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल भेजा जा रहा है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads