दुःखद घटना
4 बच्चो की माँ ने लगाई फाँसी-कारण अज्ञात
शुक्रवार, 26 मार्च 2021
Edit
4 बच्चो की माँ ने लगाई फाँसी-कारण अज्ञात
छुरा/गरियाबंद
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रवेली की जानकी बाई ध्रुव पति हिरामन उम्र 27 वर्ष ने अपने घर के बाड़ी में ही फाँसी लगा ली । जिसके चलते गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है । वही उनके पति हिरामन थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करवाने में जुटे हैं । सूत्रो के मुताबिक जानकी बाई की 4 बच्चे बताए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी ने संतोष भुआर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस फाँसी लगाने का कारण खंगालने में लगी है ।
Previous article
Next article


