आज का चिंतन(सुविचार)
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..26-03-2021*..🎋
✍🏻सिक्का दोनो का होता है, Heads का भी और Tails का भी, लेकीन वक्त उसी का चलता है, जो पलट कर ऊपर आता है।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*🌷
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻केवल रक्त सम्बंध से कोई अपना नहीं होता प्रेम, सहयोग, विश्वास, निष्ठा सुरक्षा, सहानुभूति और सम्मान ये सभी ऐसे भाव हैं जो परायों को भी अपना बनाते हैं।
🌹 *σм ѕнαитι.*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻केवल रक्त सम्बंध से कोई अपना नहीं होता प्रेम, सहयोग, विश्वास, निष्ठा सुरक्षा, सहानुभूति और सम्मान ये सभी ऐसे भाव हैं जो परायों को भी अपना बनाते हैं।
🌹 *σм ѕнαитι.*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
ओम शांति
*मनुष्य के मन में संतोष होना* *स्वर्ग की प्राप्ति से भी* *बढ़कर है,*
*संतोष ही सबसे बड़ा सुख है!* *संतोष यदि मन में एक भलीभाँति* *प्रतिष्ठित हो जाए तो* *उससे बढ़कर संसार में कुछ* *भी नहीं है*
*जैसे कछुआ अपने अंगों को सब ओर से सिकोड़ लेता है, उसी प्रकार जब मनुष्य अपनी सब कामनाओं को सब ओर से समेट लेता है, उस समय तुरंत ही ज्योतिःस्वरूप आत्मा अपने अन्तःकरण में प्रकाशित हो जाती है!*
# *जब मनुष्य किसी से भय नहीं मानता और जब उससे भी दूसरे प्राणी भय नहीं मानते तथा जब वह राग और द्वेष को जीत लेता है, तब अपने आत्मस्वरूप का साक्षात्कार कर लेता है!*
*जब वह मन, वाणी और क्रिया* *द्वारा सम्पूर्ण प्राणियों में* *से किसी के साथ न तो* *विद्रहो करता है*
*और न किसी की अभिलाषा ही* *रखता है,*
*🙏🏼🙏🏾ॐ शांति*🙏🏻🙏
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸
अनमोल वचन:
मन में कोई उलझन हो, फैसला लेना मुश्किल लग रहा हो....सुबह परमात्मा की याद में बैठें,परमात्मा को अपनी उलझन बताएंँ.... जैसे औरों से राय मांगते हैं वैसे ही परमात्मा से कहें,"मुझे बताइए,मेरे लिए क्या सही है"?
🙏ओम् शांति 🙏
🌺आपका दिन शुभ हो🌺
🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸
🚨🍃🚨🍃🚨🍃🚨🍃🚨🍃🚨
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*🎭●अंत मति सो गति●🎭*
_😔कहा गया है कि जो मनुष्य अंतकाल में किसी मित्र, सम्बन्धी, 👪पदार्थ या वस्तु को याद करता हुआ शरीर छोड़ता है, वह सद्गति प्राप्त नही कर सकता ।🌞 सदगति उसे ही प्राप्त होती है जिनका शरीर भगवान् की याद के छूटता है । ☝🌟_
_❓तो अब प्रश्न उठता है कि हम क्या करें जिससे अंत समय हमे ☝🌟ईश्वर की याद आये जिससे हमारी सद्गति हो । और इसके लिए जरूरी है पहले से अभ्यास । जैसे कोई मनुष्य 👼 प्रतियोगी परीक्षा में पास होने के लिए पहले से ही तैयारी करता है और पास हो जाता है ।_
_👉😔यदि वह सोचे कि परीक्षा वाले दिन ही तैयारी कर लेगा तो वह पास नही हो सकेगा । वैसे ही अगर हम भी सोचें कि जब हमारा अंत समय आएगा तब ईश्वर को याद कर लेंगें तो हम कभी नही कर पाएंगे । कई लोग सोचते है कि अभी तो हम सांसारिक विषय वासनाओं का मजा ले लें, बुढ़ापे में भगवान का भजन करेंगें ।_
_👉😩लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि पूरा जीवन जो अच्छे - बुरे कर्म किये हैं,जैसा चिंतन किया है मरते समय भी वही याद आएगा । याद रखिये...... जैसे अधिक धागे मिल कर जब रस्सी बन जाते हैं तो उनको तोडना कठिन हो जाता है वैसे ही बुढ़ापे में जब संस्कार पुराने हो जाते हैं तो उन्हें बदलना कठिन हो जाता है ।_
_🎭इसलिए काल का भरोसा ना करके जो शुभ कार्य कल के लिए सोचा है उसे आज ही और अभी कर लीजिये । अज्ञान के कारण सुख रूप भासने वाले विषय विकारों में फंस कर हीरे समान मनुष्य जीवन को कौड़ी के बदले मत गवाइये ।_
*🎊◆ओम शान्ति◆🎊*
🚨🍃🚨🍃🚨🍃🚨🍃🚨🍃🚨





