45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के समस्त व्यक्तियों को निःशुल्क कोविड - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के समस्त व्यक्तियों को निःशुल्क कोविड

 45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के समस्त व्यक्तियों को निःशुल्क कोविड 



अभनपुर

-19 का टीकाकरण वि.खं. अभनपुर के 33 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर अभनपुर , वैश्विक महामारी कोक्डि -19 की निःशुल्क टीकाकरण 45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के समस्त व्यक्तियों को विकासखंड अभनपुर में 01 अप्रैल 2021 से 33 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रो पर लगाया जायेगा । टीकाकरण केन्द्रों में

 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर , गोबरां नवापारा , 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा , खिलोरा , उपरवारा , मानिकचौरी , तोरला , चंपारण , परसदा तथा 

24 उप - स्वास्थ्य केन्द्र शामिल केन्द्र कोलर , चंडी , परसुलीडीह , कुर्रा , खोल्हा , गिरोला , दुलना , पिपरौद , केन्द्री , पचेडा , सिवनी , जुलुम , सलोनी , बेलर , कठिया . निमोरा , तामासिवनी , रवेली , सकरी , सारखी , हसदा , पोड़ , सुन्दरकरा , टीला में निःशुल्क लगाया जा रहा है । 

विदित हो कि पूर्व में 09 शासकीय संस्थाओं पर निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा था , जिसको जनसामान्य को निकटतम एवं आसानी से टीकाकरण उपलब्ध कराने की मशा से केन्द्रो का विस्तार कर 33 शासकीय संस्थाओं में किया गया है । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ . एस.डी. कंवर ने जन सामान्य से अपील किया है कि 45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के समस्त व्यक्ति वैधानिक परिचय पत्र के साथ उपरोक्त किन्ही भी संस्था में प्रातः 09 बजे से 05 बजे तक निःशुल्क टीकाकरण करा सकते है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads