धनेली सरपंच के युवा पुत्र एवं रेलवे कर्मी पति सहित तीन की मौत *सप्ताहभर में करीब दो दर्जन पीड़ित* *58 ग्रामीणों के लिए गए सेंपल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धनेली सरपंच के युवा पुत्र एवं रेलवे कर्मी पति सहित तीन की मौत *सप्ताहभर में करीब दो दर्जन पीड़ित* *58 ग्रामीणों के लिए गए सेंपल*

 धनेली सरपंच के युवा पुत्र एवं रेलवे कर्मी पति सहित   तीन की मौत

*सप्ताहभर में करीब दो दर्जन पीड़ित*

*58 ग्रामीणों के लिए गए सेंपल*


   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां के धनेली में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मनटोरा साहू के परिवार से सप्तशभर के भीतर ही दो बुजुर्ग सहित एक युवा पुत्र की मृत्यु होने से गांव के लोग सहमे हैं।

    उपस्वस्थ्य केंद्र की एएनएम श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि सरपंच श्रीमती मनटोरा साहू के पति  नम्मूराम साहू उम्र 62 वर्ष रेलवे कर्मी थे जो टिकिट काउंटर में काम करते थे उनके स्टाफ में 16 लोगो मे 8 पॉजिटिव पाए गए थे उन्हें पहले मेकाहारा फिर नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान 20 मार्च को उनकी मृत्यु हुई वह धनेली अपने घर से ही रायपुर रेलवे की ड्यूटी पर आना जाना करते थे।

   *अस्वस्थ सास की भी मृत्यु*

    सरपंच श्रीमती मनटोरा साहू की 80 वर्षीय सास वृद्धावस्था में बीमारी के चलते पलंग पर ही रहती थी उनकी भी गत दिवस मृत्यु हो गई।

 *बुधबार को सरपंच के युवा पुत्र की मृत्यु*

   धनेली सरपंच के युवा पुत्र 35 वर्षीय दुष्यंत साहू को सांस लेने में तकलीफ के बाद पहले मेकाहारा इसके बाद नारायणा हॉस्पिटिल में भर्ती किया गया था जहां बुधबार 24 मार्च को उसकी मृत्यु हो गई इस तरह धनेली में सरपंच के परिवार में सप्ताहभर के भीतर दो बुजुर्ग सहित युवा पुत्र की मृत्यु से गांव में शोक छा गया वही कोरोना संक्रमण के चलते ग्रामीण सहम गए हैं।

*करीब दो दर्जन पीड़ित*

एएनएम विजयलक्ष्मी शर्मा के मुताबिक धनेली में करीब दो दर्जन ग्रामीण कोरोना से पीड़ित हैं जिनमे कुछ अस्पतालों में तो कुछ अपने ही घर मे आइसोलेट होकर उपचार करा रहे हैं।

*58 की हुई जांच*

बीएमओ धरसीवां श्रीमती एनके लकड़ा ने बताया कि बुधवार को धनेली में 58 ग्रामीणो की जांच कर सेंपल लिए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कितने पॉजिटिव हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads