*उरला सार्थक टीएमटी हादसा,छिन गया मां बहिन का अंतिम सहारा* * किस तरह रोती गिड़गिगिड़ाती रही मृतक की मां* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*उरला सार्थक टीएमटी हादसा,छिन गया मां बहिन का अंतिम सहारा* * किस तरह रोती गिड़गिगिड़ाती रही मृतक की मां*

 *उरला सार्थक टीएमटी हादसा,छिन गया मां बहिन का अंतिम सहारा*

* किस तरह रोती गिड़गिगिड़ाती रही मृतक की मां*



    *सुरेन्द्र जैन/धरसीवां*

 उरला की सार्थक टीएमटी में हुए ब्लॉस्ट में पवन साहू नामक जिस श्रमिक की दर्दनाक मौत हुई वह अपनी मां और छोटी बहिन का अंतिम सहारा था घटना के बाद पीड़ित की मां किस तरह कंपनी के मालिक के सामने उचित मुआवजे की मांग को लेकर रोती गिड़गिड़ाती रही इसका एक वीडियो सामने आया है।

     प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलबार की सुबह उरला की सार्थक टीएमटी फेक्ट्री में जोरदार ब्लॉस्ट हुआ था जिसमे पवन साहूँ नामक एक श्रमिक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई थी।

*पति की मौत के बाद पवन इकलौता था सहारा*

  मृतक पवन साहू का परिवार बहुत गरीब है उसके पिता  कबीरनगर में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन कुछ साल पहले उनकी मृत्यु हो गई इसके बाद से ही मृतक पवन अपनी मां और छोटी बहिन की पढ़ाई लिखाई घर के राशन की व्यवस्था करने इधर उधर कोई न कोई मेहनत का काम करता रहता था कुछ दिन पहले ही वह लेबर ठेकेदार के संपर्क में आया ओर से सार्थक टीएमटी में मेहनत का काम मिल गया लेकिन उसे नही पता था कि फेक्ट्री में मिला काम उसका अंतिम काम साबित होगा वह रोज की तरह काम पर गया और अचानक हुए ब्लॉस्ट ने उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी।

   पवन की मृत्यु के उपरांत अब उसकी मां श्रीमती लीला साहू ओर छोटी बहिन पर मानो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।

    बुधवार को मृतक पवन की मां अपने इकलौते पुत्र की मौत से दुखी रो रही थी रोते बिलखते हुए उसने अपनी पीड़ा फेक्ट्री मालिक को सुनाई ओर उचित मुआवजे की मांग की लेकिन इस संबन्ध में फेक्ट्री मालिक ने क्या निर्णय लिया उनका पक्ष जानने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।

    मृतक की मां को उचित मुआवजा दिलाने कुछ संगठन भी समर्थन में सामने आए लेकिन अब तक उसका कोई खास प्रभाव नही पड़ा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads