क्राइम
ऑपरेशन क्लीन जारी,पकड़े गए 5 जुंआरी
मंगलवार, 23 मार्च 2021
Edit
ऑपरेशन क्लीन जारी,पकड़े गए 5 जुंआरी
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
पुलिस कप्तान अजय यादव के निर्देशन में जिले में इन दिनों ऑपरेशन क्लीन जारी है इसी के तहत पुलिस ने पचरी गांव में 5 जुंआरियो को जुंआ खेलते गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ग्राम पचरी में रुपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर कट पट्टी जुआ खेल रहे पांच आरोपियों विजय पिता गजानंद भोई, निवासी बाना . मनोहर पिता जागेश्वर कोशले, निवासी पचरी . श्यामू पिता जेठूराम, निवासी नायकताड . विनोद कुमार पिता बाबूलाल, निवासी छाड़िया एवं, बंटी पिता पिंगल दास, निवासी पचरी को खरोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 122/21 धारा 13 जुआ अधिनियम तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया।
Previous article
Next article

