रायपुर जिला ग्रामीण की बैठक एकात्म परिसर में
रायपुर जिला ग्रामीण की बैठक एकात्म परिसर में
रायपुर जिला ग्रामीण की बैठक एकात्म परिसर में हुई जिसमे मुख्यवक्ता के रूप में जिला ग्रामीण के प्रभारी डॉक्टर श्री कृष्णमूर्ति बांधी,सह प्रभारी श्री प्रहलाद रजक,पूर्व कृषि मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू,अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ,पूर्व विधायक श्री संजय ढीढी,श्री गुलाब टिकरिहा, जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष शुक्ला उपस्थित हुए। वरिष्ठजनो ने प्रमुख बिन्दुओ पर विषय वार अपनी बाते वहाँ उपस्थित पदाधिकारियो व् कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए बतायी।
जिला अध्यक्ष श्री अभिनेष् कश्यप ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यकर्ताओ को सन्गठन के आने वाले कार्यक्रमो को बताते हुए सन्गठन की मजबूती को बढ़ाने बूथ स्तर पर तय कार्यक्रमो को पूर्ण करने की ओर ध्यान आकर्षित कर समस्त प्रकोष्ठ के गठन को जल्द से जल्द करने की बात कही मंच का सञ्चालन महामन्त्री श्री श्याम नारंग ने किया, समस्त कार्यकर्ताओ का आभार जिला महामन्त्री अनिल अग्रवाल ने किया । राम पंजवानी साधना सौरज दीपक बैस उत्पल साहू राजेश साहू संचित तिवारी वरुण राठी राघवेंद्र साहू विजय गोयल डॉक्टर निमाई विश्वास मनीष चौधरी त्रियम्बकं राय सहित भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण के समस्त प्रमुख पदाधिकारी महिला मोर्चा,युवा मोर्चा,मण्डल अध्यक्ष महामन्त्री,स्थायी आमन्त्रित सदस्य,कार्य समिति सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत सदस्य,नगर पालिका/पंचायत के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


