कोरोना
-होली पर हावी हुआ कोरोना.. आज मिले 63 संक्रमित
रविवार, 28 मार्च 2021
Edit
-होली पर हावी हुआ कोरोना.. आज मिले 63 संक्रमित
गरियाबंद
एक ओर जहां लोग होली के तैयारीयो में जुटे हुए वही उनके के ख़ुशियों में ग्रहण लगाने कोरोना हावी हो गया । मिले जानकारी अनुसार आज ज़िले में कोरोना के 63 संक्रमित मरीज़ मिले जिसमें गरियाबंद के आसपास के क्षेत्रों से मरीज़ों की तादाद ज्यादा रही अब देखना लाज़मी होगा की लोग कोरोना को ले कर कितने सतर्क है..कोरोना से बचने को ले कर सभी सर्वजनिक उपयोग की जगाह में शोशल डिस्टेंसिग और मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है वही ज़िले में धारा 144 लागू है मास्क नहि लगाने की स्थिति में पकडाए जाने पर 100 की जगह 500 रुपए का आर्थिक दंड कर दिया गया है
Previous article
Next article

