*सांस लेने में तकलीफ के बाद दो और ग्रामीणो की हुई मृत्यु मृतक संख्या हुई 5,धनेली में कहां से आया कोरोना समझ से परे*
धनेली में बेकाबू होते कोरोना के बीच ग्रामीणो का हंगामा रोकना पड़ा सेंपल लेने का काम,पॉजिटिव की संख्या हुई 43*
*सांस लेने में तकलीफ के बाद दो और ग्रामीणो की हुई मृत्यु मृतक संख्या हुई 5,धनेली में कहां से आया कोरोना समझ से परे*
सुरेन्द्र जैन/सांकरा निको
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 12 किलो मीटर की दूरी पर स्थित धनेली में कोरोना के बेकाबू होने के साथ ही आज ग्रामीणों ने भी जमकर हंगामा किया जिससे कोरोना जांच हेतु सेंपल लेने का काम रविवार को नही हो सका अब तक यहां 169 के लिए गए सैंपलों में से 43 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं वही शनिवार रविवार के बीच दो और ग्रामीणो की मृत्यु उपरांत पखबाड़ेभर में मृतक संख्या 5 हो गई है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनेली में बीते 5 दिनों से ग्रामीणो की जांच कर सेंपल लिए जा रहे थे जिसमें शनिवार सुबह तक 28 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी देर शाम 15 ओर ग्रामीणो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसे मिलाकर पॉजिटिव की संख्या 43 हो गई इनमें से 18 को शनिवार को माना कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया था शेष को रविवार को शिफ्ट करना था।
*ऐंसे हुआ हंगामा शुरू*
एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से बीते 5 दिनों से जांच कर रहा है शनिवार तक 169 के सैंपल में से 28 पॉजिटिव आ चुके थे जिनमें 18 को माना शिफ्ट किया जा चुका था देर रात 15 ओर पॉजिटिव रिपोर्ट आई इन्हें मिलाकर पॉजिटिव की संख्या धनेली में 43 हो गई रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्वस्थ्य केंद्र में कोरोना के लिए सेंपल लेना शुरू किए इसी दौरान एक पॉजिटिव मरीज के परिवार की महिला ने आकर कहा आप लोग जबरन माना शिफ्ट कर रहे हैं वहां खाने तक कि सही व्यवस्था निहि है इस तरह की बातें बोलकर वह गई और कुछ देर बाद ही बड़ी संख्या में ग्रामीण आकर हंगामा करने लगे जांच का काम रुक गया घटना से स्वास्थ्य कर्मी घबरा गए उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना दी तब उच्चाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।ग्रामीणो ने विरोध करते हुए उपस्वस्थ्य केंद्र को घेर लिया और कोरोना पॉजिटिव को माना कोविड सेंटर शिफ्ट करने की जगह होम आईशोलेशन की मांग करने लगे।
अचानक से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुचे ओर स्वस्थ्य अमले को घेर लिया ग्रामीण इस बात से बेहद नाराज दिखाई दिए कि पॉजिटिव को होम आईशोलेशन में न रखकर जबरन कोविड सेंटर माना क्यों भेजा जा रहा है ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि माना सेंटर में भोजन आदि की व्यवस्थाएं ठीक नही हैं ।
*ग्रामीणो की भीड़ देख उड़े होश*
अचानक से बड़ी संख्या में ग्रामीणो के पहुचने से उपस्वस्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मियों के मानो होश ही उड़ गए बह इस बात से घबरा गए कि आख़िर हो क्या गया जो ग्रामीण एकाएक इतनी संख्या में आ धमके ओर घेराब कर दिया आनन फानन में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी एवं स्वस्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणो को समझाने बुझाकर शांत करने का प्रयास किया।
*होम आईशोलेशन में रखना खतरे से खाली नहीं*
जनपद पंचायत सीईओ बीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण इस बात का विरोध कर रहे हैं कि कोरोना पोजिटिवो को कोविड सेंटर माना शिफ्ट न किया जाए उन्हें होम आईशोलेशन में रखा जाए इसमें अधिकतर उन्ही के परिजन हैं जिन्हें कल पॉजिटिव आने के बाद माना शिफ्ट किया गया है आज शेष को भी शिफ्ट करने का काम एवं ग्रामीणों के सैंपल लेने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ था तभी ग्रामीणो ने विरोध शुरू कर दिया।
जनपद सीईओ ने बताया कि अब तक 169 की जांच में 43 पॉजिटिव निकले है सभी को माना कोविड सेंटर शिफ्ट किया जाएगा होम आईशोलेशन पर रखना खतरनाक साबित हो सकता है क्योकि पूर्व में होम आईशोलेशन में रखने के बाद ऐंसी कई शिकायतें ग्रामीण क्षेत्रों से आ चुकी हैं कि पॉजिटिव या उनके परिजन सावधानी नही रखते ऐंसे में कोरोना के ओर भी फैलने की संभावनाए बढ़ जाती हैं।
*दो और ग्रामीणो की मौत*
इधर बीती रात ही एक ग्रामीण को सांस लेने में तकलीफ हुई और सुबह तक उसकी मृत्यु हो गई इसके अलावा एक पंच की भी इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई इन्हें मिलाकर अब तक धनेली में पखबाड़ेभर में 5 की मौत हो चुकी है ।
धनेली एक ऐंसा गांव है जहां पूर्व में कोरोना संक्रमित न के बराबर निकलते थे पूर्व में जब सभी ओर कोरोना फैला था तब धनेली इससे अछूता रहा लेकिन अब उसी गांव में कोरोना की इस तरह दस्तक केंसे हुई कहाँ से किनके द्वारा कैसे ये संक्रमण गांव में पहुचा जांच का विषय है।





