क्राइम
खाद्य विभाग और छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शुक्रवार, 26 मार्च 2021
Edit
शासकीय भवन में छुपा कर रखा था जर्दा युक्त गूटखा..लगभग 30 से भी अधिक बोरी गूटखा बरामद.
खाद्य विभाग और छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
गरियाबंद-
छुरा वनविभाग के वनोपज सहकारी समिति केंद्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित जर्दा युक्त गूटखा हुआ बरामद , छुरा पुलिस विभाग और खध विभाग द्वारा लगतार प्रतिबंधित गूटखा के ख़िलाफ़ जप्ती की कार्यवाही की जा रही जिसमें आज फिर छुरा थाना प्रभारी और खध विभाग द्वारा वन विभाग से सबंधित वनपोज सहकारी समिति में।
अवैध रूप से रखे २५ से ३० बोरी जर्दा युक्त गूटखा को ज़्पती किया गया है वही छुरा थाना प्रभारि द्वारा जप्त किया गूटखा सहकारी भवन में कैसे आया और किसका है जिसका विवोचनाक किया जा रहा है।
Previous article
Next article


