कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बढ़ाई फिक्र, संक्रमित मरीज़ों का का ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ..बीते 3 दिनों में मिले कोरोना के 73 मरीज़..
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बढ़ाई फिक्र, संक्रमित मरीज़ों का का ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ..बीते 3 दिनों में मिले कोरोना के 73 मरीज़..
गरियाबंद:
लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संख्या इज़ाफ़ा होने से ज़िले भय की स्थिति निर्मित ,ज़िले में संक्रमित मरीज़ों का आँकड़ा लगतार बढ़ते क्रम में देखा जा रहा है जहाँ इस हप्ते सोमवार को 11 मरीज़ मंगलवार को 15 बुधवार को 20 और आज 27 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि कि गई है। फ़िलहाल गरियाबंद कोविड सेंटर में 35 मरीज़ एडमिट है और बाक़ी के मरीज़ों ने होम आइसोलेशन में है वही मुख्यचिकत्सा अधिकारी डॉक्टर एन आर नवरत्ने ने बतलाया कोरोना वापस अपना पैर पसार रहा है । हमें पहले से ज़्यादा सावधन रहने की ज़रूरत है. मास्क और सेनेटाईज़र का उपयोग लगतार करते रहे जितना जय्दा हो सके भीड़ भाड़ वाले जगह में जाने से बचे साथ ही उन्होंने।ने बतलाय स्वास्थ विभाग और उनकी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है उन्होंने ने आम जनता से अपील की ख़ुद को सुरक्षित रखे ताकि उनके अपने सुरक्षित रह सके कोरोना से हमें डरना नहीं है हमें कोरोंना को हराना है।

