नारी में होली के दिन अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी को कुरुद पुलिस ने पकड़ा,आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नारी में होली के दिन अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी को कुरुद पुलिस ने पकड़ा,आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

 नारी में होली के दिन अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी को कुरुद पुलिस ने पकड़ा,आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई



अभिमन्यु नेताम/कुरुद

होली कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार पुलिस प्रशासन एक्शन मूड में दिखा ग्रामीण इलाकों में भी शान्ति व्यवस्था स्थापित करने रात तक अपनी ड्यूटी निभाई इसी दरम्यान पेट्रोलिंग ग्राम भैंसमुण्डी नारी की ओर गया था कि ग्राम नारी मे मुखबीर से सूचना मिला कि राकेश रात्रे नाम का व्यक्ति अवैध शराब बिक्री कर रहा जिसके बाद पुलिस स्थल पहुँच जांच कार्यवाही तो एक प्लास्टिक की बोरी मे भरा 79 पौवा देशी मशाला मदिरा जो किमती 7110 रूपये एवं बिक्री रकम 720 रूपये जुमला 7830 रूपये को गवाहों के समक्ष सोमवार को जप्त किया गया!आरोपीयो के समक्ष शील बंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करते पाये जाने एवं मामला अजमानतीय होने से गवाहो के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया वही कुरुद पुलिस द्वारा मामले को विवेचना में लिया गया इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आर0एन0 सिंह सेंगर,एसआई पुष्पानंद ध्रुव,प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह,आरक्षक गोपी चन्द्राकर,गोपाल चन्द्राकर,अखिलेश पासवान उपस्थित रहे!


जानकारी के अनुसार राकेश रात्रे अवैध शराब बिक्री में मशहूर है..बीते दिनों भी समाचारों के माध्यम से इसके अवैध शराब बिक्री को लेकर सुर्खियों में रहा है!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads