आज का सुविचार
आज का चिंतन(सुविचार)
मंगलवार, 30 मार्च 2021
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..30-03-2021*..🎋
✍🏻समस्याओं को तभी पकडिये जब वो छोटी हैं वर्ना देरी करने पर वे उन कंकडों की तरह आपका भी खून बहा सकती हैं।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *σм ѕнαит
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻मुझे इस बात का कभी गम ना हो मालिक कि मेरे पास बहुत से दुनियावी सुखों की कमी है, बल्कि मुझे इस बात की हमेशा ख़ुशी रहे कि दुनियां का हर सुख देने वाला ईश्वर मेरे पास हैं।
🌹 *σм ѕнαитι.*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
Television देखने वाले ध्यान से पायेंगे कि, एक commercial break में 90% Advertisement ,
कॉस्मेटिक products के हैं ,
हर दिन हम बन रहे हैं ...
Body Conscious - देह अभिमानी
Beauty Conscious - सुन्दरता अभिमानी
skin conscious - त्वचा अभिमानी
hair Conscious - केश अभिमानी
color conscious - रंग अभिमानी
height conscious - कद अभिमानी
figure conscious - कद काठी अभिमानी
fitness conscious - सेहत अभिमानी
पर कोई भी आत्म अभिमानी (Soul Conscious) नही बन रहा, जिससे ही आत्मविश्वास , आत्म बल , और inner personality का development होता है ,
और ऊपर लिखे सारे भेद / अंतर मिट जाएँ ... क्योंकि याद रहे आत्मा के अलावा कोई भी अभिमान घमंड / अहंकार कहलाता है , और अहंकार से हम दूसरों को कभी न कभी कमतर आंकते हैं, और दुःख पहुंचा देते हैं ,
फल स्वरुप बदले में हमे भी क्या ही मिलने वाला है ??
शुद्ध अभिमान है , कि मैं इस शरीर को चलाने वाली आत्मा हूँ .. और सभी एक जैसी रूह ही तो हैं ... एक परमात्मा के बच्चे ...
ओम शांति
Om shanti
Soul Reflection
(Episode - 08)Sister Shivani
◾ जो Thoughts हम Create कर रहे हैं उसका सबसे पहला असर कहाँ होता हैं हमारे मन पर अगर हम पूरा समय उसे Create करते रहेंगे वहीं सोचते रहेंगे वह धीरे-धीरे होने लगेगा ये हम पर निर्भर करता हैं कि हम मन को कैसी Thoughts देंगे Negative Thoughts जिससे आत्मा कि शक्ति कमजोर होगी या फिर Positive Thoughts जिससे आत्मा पावरफुल बनेगी...!
◾ आप एक Positive Thought Create करते हैं जैसे मैं एक शांति स्वरूप आत्मा हुँ पर फिर थोड़ी सी परिस्थिति हिली तो सोचते है साथ-साथ मै शांत कैसी रह सकती हुं गुस्सा तो आए ही जाता हैं और जो Thoughts हम ज्यादा सोचते है वहीं हम करते है...!
◾हमें Check करना है अगर हमें लगता है हमने तो Positive Thoughts सोचा था फिर भी ऐसा हुआ ऐसा क्यों हुआ तो Check करेंगे कि उसके साथ-साथ कुछ Negative Thoughts तो Create नहीं करे हमें अपनी Checking करनी है...!
◾ अगर कुछ करते वक़्त हमारा मन अशांत हो रहा हैं और ऐसा लगता हैं मुझसे तो नहीं होगा मैं कर ही नहीं सकता ये सब या कोई दूसरा भी आपके लिए ऐसा कहता है फिर हम इसके लिए किसी के पास जाते हैं जैसे कोई संत, महात्मा या कोई और ! और वो कहता है नहीं सब ठीक हो जायेगा तुम सब कर लोगे अपना आशीर्वाद देता हैं तो ये हमारा Beleive System बन जाता हैं अब हमारे मन मे Thoughts कैसी Create होगी कि हां हम कर लेंगे उन्होने बोला हैं आशीर्वाद दिया हैं और वैसा होने भी लगेगा पर इस पर विश्वास किसका हैं आपका लेकिन साथ - साथ हम ये भी सोचने लग जाते हैं उन्होने तो बोल दिया पर कैसे होगा हम साथ-साथ Negativity भी Create करने लगते है हमें उनका आशीर्वाद तो मिला लेकिन ज़ब तक हम खुद खुद को आशीर्वाद नहीं देंगे कुछ सही नहीं होगा...!
◾ जो Blessing वो संत, महात्मा हमें देते हैं अगर वो हम खुद स्वयं को देना शुरु कर दें अपने घर को, अपने कारोबार को देना शुरु कर दें तो वो Reality में Change होना शुरु कर देगी !
जो आप अपने लिए सोचते हैं वैसा बनते है अगर आपको किसी ने आशीर्वाद दिया आप Peaceful आत्मा हैं लेकिन फिर हमारे मन में आता हैं नहीं मुझे तो गुस्सा आ ही जाता हैं मुझसे तो नहीं होता ये सारी Thoughts के बाद वो आशीर्वाद क्या करेगा फिर कुछ नहीं...!
◾ आज से हम अपने लिए एक आशीर्वाद Create करेंगे हम जो बनना चाहते हैं वो आशीर्वाद हम अपने आपको देना शुरु करेंगे कोई भी परिस्थिति आयें हमारे Thoughts ऐसे ही रहने चाहिए तो सब अच्छा होगा...!
ओम् शान्ति
*बचाव के उपाय से एक भी ना चूके मास्क😷 उतरा,*
*यानी सुरक्षा से समझौता....!!*
👆🏻💫🇲🇰🌌🧘🏻♀️🧘🏻♂️🙇🏻♀️🙇🏻♂️
*M- मेरा*
*A-आपका*
*S-सुरक्षा*
*K-कवच*
*बदल कर अपना व्यवहार करे कोरोना पर वार* । दो🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️गज की दूरी बहुत बहुत है जरूरी, आप है भारत मा के कभी ❌ना हार माननेवाले👩🏻💫👦🏻 वीर। स्वस्थ रहे, सकारात्मक चिंतन में व्यस्त रहे, अपना👩🏻💫👦🏻👨👩👧👦खयाल रखें। Good👆🏻💫🇲🇰🌅🧘🏻♀️🧘🏻♂️morning.
🙏 *ॐ शांति* 🙏
एक *सुखद* जीवन के लिये मस्तिष्क में सत्यता, होटों पर प्रसन्नता और हृदय में *पवित्रता* जरूरी है। जिसका मन *मस्त* है... उसके पास *समस्त* है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article





