*तेजराम विद्रोही बने संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के काउंसिल सदस्य*
*तेजराम विद्रोही बने संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के काउंसिल सदस्य*
केन्द्र सरकार द्वारा पारित कॉरपोरेट परस्त व किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी तीन कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य गारण्टी कानून लागू करने, बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने और प्रदूषण नियंत्रण कानून 2020 में किसान विरोधी बिंदुओं को हटाने की मांग को लेकर दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को संचालित करने वाली संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के 90 सदस्यीय कॉउंसिल सदस्यों में अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तथा छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही को शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को संचालित करने के तीन स्तर की कमेटी बनी हुई है जिसमे 09 सदस्यीय समन्वय समिति सभी किसान संगठनों के साथ लगातार समन्वय स्थापित करने का काम कर रही है। 40 सदस्यीय कमेटी की जिम्मेदारी सरकार के साथ बातचीत करने की है और 09 सदस्यीय कॉउंसिल सदस्यों की जिम्मेदारी आंदोलन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने व सर्वसम्मति से सामूहिक निर्णय लेने की है।

