जेल निरीक्षण समिति के द्वारा उप जेल गरियाबंद का निरीक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जेल निरीक्षण समिति के द्वारा उप जेल गरियाबंद का निरीक्षण

 जेल निरीक्षण समिति के द्वारा उप जेल गरियाबंद का निरीक्षण



 गरियाबंद 

, जेल निरीक्षण समिति के द्वारा उप जेल गरियाबंद का निरीक्षण । माननीय सर्वोच्च न्यायालय तथा बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार जेलों में निवासरत बंदियों का उम्र सत्यापन कराया जाना है । उम्र निर्धारण के संबंध में संदेह अथवा प्रक्रियागत त्रुटि के कारण बच्चे जेलों में निरूद्ध जाते हैं । जिनके उम्र का सत्यापन करने हेतु अधिवक्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के पैनल को सम्मिलित कर जेलों का निरीक्षण प्रत्येक त्रैमास में किया जाता है । उक्त निर्देश के परिपालन में श्रीमती जगरानी एक्का , जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं विकास विभाग जिला - गरियाबंद के मार्गदर्शन अनुसार दिनांक 23/03/2021 को समय दोपहर -1200 बजे उप जेल गरियाबंद का जेल निरीक्षण समिति के - सुश्री शीला यादव - सदस्य किशोर न्याय बोर्ड गरियाबंद , श्री कृष्ण कुमार शर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति गरियाबंद , श्री अनिल द्विवेदी ( जिला बाल संरक्षण अधिकारी ) द्वारा जेल निरीक्षण किया गया । उप जेल गरियाबंद के जेल अधीक्षक व जेल प्रहरी निरीक्षण दौरान उपस्थित थे । निरीक्षण समिति द्वारा 07 बैरकों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण समिति द्वारा प्रत्येक बंदियों से मुलाकात कर उनके वास्तविक आयु की जानकारी ली गई । निरीक्षण के दौरान 01 बंदी ने अपनी आयु 18 वर्ष से कम होना बताया । जबकि 02 बंदियों ने अपने घर में निवासरत स्वयं के बच्चों का पालन पोषण करने की असमर्थता जताई । जिस पर जेल निरीक्षण समिति के द्वारा अग्रिम कार्यवाही करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया । जिला बाल संरक्षण अधिकारी ( जिला बाल संरक्षण ईकाई ( म.बा.वि ) जिला- गरियाबंद ( छ.ग. ) पृक्रमांक / 1864 / मयावि / आईसीपीएस / 2020-21 गरियाबंद , दिनांक 23/03/2021 प्रतिलिपिः 1. कलेक्टर महोदय , जिला - गरियाबंद ( छ.ग. ) की ओर सादर सूचनार्थ । 2. सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , जिला - रायपुर ( छ.ग. ) की ओर सादर सूचनार्थ । 3. माननीय अध्यक्ष / प्रधान मजिस्ट्रेट , किशोर न्याय बोर्ड , जिला -गरियाबंद की ओर सादर सूचनार्थ । 4. संयुक्त संचालक . ( आईसीपीएस ) संचालनालय , महिला एवं बाल विकास विभाग , इन्द्रावती भवन , अटल नगर , नया रायपुर ( छ.ग. ) की ओर सादर सूचनार्थ । 5. जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं बाल विकास विभाग , जिला - गरियाबंद ( छ.ग. ) की ओर सादर सूचनार्थ । 6. उप संचालक , जनसम्पर्क कार्यालय , जिला - गरियाबंद ( छ.ग. ) की ओर सादर सूचनार्थ कर सर्व प्रमुख समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें । 7. जेल अधीक्षक , उपजेल गरियाबंद जिला - गरियाबंद ( छ.ग. ) की ओर सूचनार्थ । , जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण ईकाई ( म.बा.वि. ) जिला- गरियाबंद ( छ.ग. )

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads