🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..24-03-2021*..🎋
✍🏻तजुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातों से होते हैं अच्छा वक़्त उसी का हैं जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*🌷
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻निराशावादी मनुष्य अच्छे से अच्छे अवसर में भी हमेशा मुश्किलें ही देखता है और आशावादी मनुष्य बड़ी से बड़ी मुश्किल में भी अवसर देख लेता है।
🌹 *σм ѕнαитι.*
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
*जीवन का फ्यूज उड़ने से पहले...*
*जीवन को यूज कर लो...!!*
*धीरज... अपने लिए ,*
*प्रेम... दूसरों के लिए ,*
*और...*
*करुणा... सभी के लिए...!!*
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷
अनमोल वचन :
चाहे कोई देखे या न देखे लेकिन भगवान तो हर समय देख रहा है। जिसके पास हमारे पाप-पुण्य सभी कर्मों का लेखा-जोखा है। इस दुनिया की सरकार से शायद कोई बच भी जाए पर उस सरकार से आज तक न कोई बचा है और न बच पायेगा। किसी प्रकार की सिफारिश अथवा रिश्वत वहाँ काम नहीं आयेगी। कर्म करने में तो मानव आजाद है,फल भोगने में नहीं। किसी ने कहा है कि हँस-हँस के किया गया पाप रो-रोकर भोगना पड़ता है और दुःखों को सहन करके किया गया तप सुख- शांति का कारण बनता है।इसलिए कर्म करने में हमेशा सावधान रहो.....
🙏ओम् शांति🙏
🎈आपका दिन शुभ हो🎈
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ॐ शांति
*जन्म लेना हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन इस जीवन को सुंदर बनाना हमारे हाथ में है और जब सुख की यह संभावना हमारे हाथ में है तो फिर यह दुख कैसा ? यह शिकायत कैसी ? हम क्यों भाग्य को कोसें और दूसरे को दोष दें ? जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए। जब पहुंचना हमें है तो यात्रा भी हमारी ही होनी चाहिए।*
*पर सच तो यह है जीवन की यह यात्रा सीधी और सरल नहीं है इसमें दुख हैं, तकलीफें हैं, संघर्ष और परीक्षाएं भी हैं। ऐसे में स्वयं को हर स्थिति-परिस्थिति में, माहौल-हालात में सजग एवं संतुलित रखना वास्तव में एक कला है।*
*अहंकार और संस्कार में फर्क होता है*
*अहंकारी दूसरे को झुका कर खुश होता है*
*संस्कारी स्वयं झुक कर खुश होता है*
ओम शांति
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
ॐ शांति
*प्रसन्नता कोई तुम्हें नहीं दे सकता, ना ही बाजार में किसी दुकान पर जाकर पैसे देकर आप खरीद सकते हैं। अगर पैसे से प्रसन्नता मिलती तो दुनिया के सारे अमीर खरीद लेते।*
*प्रसन्नता जीवन जीने के ढंग से आती है। जिंदगी भले ही खूबसूरत हो लेकिन जीने का अंदाज खूबसूरत ना हो तो जिंदगी को बदसूरत होते देर नहीं लगती। झोंपड़ी में भी कोई आदमी आनन्द से लबालब मिल सकता है और कोठियों में भी दुखी, अशांत, परेशान आदमी मिल जायेगा।*
*आज से ही सोचने का ढंग बदल लो जिंदगी उत्सव बन जायेगी। स्मरण रखना संसार जुड़ता है त्याग से और बिखरता है स्वार्थ से। त्याग के मार्ग पर चलोगे तो सबका अनुराग बिना माँगे ही मिलेगा और जीवन बाग़ बनता चला जायेगा।*
ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷
अनमोल वचन :
चाहे कोई देखे या न देखे लेकिन भगवान तो हर समय देख रहा है। जिसके पास हमारे पाप-पुण्य सभी कर्मों का लेखा-जोखा है। इस दुनिया की सरकार से शायद कोई बच भी जाए पर उस सरकार से आज तक न कोई बचा है और न बच पायेगा। किसी प्रकार की सिफारिश अथवा रिश्वत वहाँ काम नहीं आयेगी। कर्म करने में तो मानव आजाद है,फल भोगने में नहीं। किसी ने कहा है कि हँस-हँस के किया गया पाप रो-रोकर भोगना पड़ता है और दुःखों को सहन करके किया गया तप सुख- शांति का कारण बनता है।इसलिए कर्म करने में हमेशा सावधान रहो.....
🙏ओम् शांति🙏
🎈आपका दिन शुभ हो🎈
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷