सिलयारी पुलिस ने की अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सिलयारी पुलिस ने की अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
सिलयारी पुलिस ने अवैध शराब बेंचने वालोम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो लोगो अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
चौकी प्रभारी अरविंद कुमार साहू ने बताया कि अवैध शराब लाते हुए दो लोगों को पकड़ा गया पुलिस चौकी के अनंतर्गत ग्राम कोदवा मे ईटा बनाने के कार्य करने आये दो लोगों को अवैध शराब के साथ पकडा़।पुलिस सुत्रोनुसार आरोपी धनसाय कुर्रे पिता विशाल कुर्रे उम्र(29) वर्ष ,कुमार राय पिता स्व.खोरबाहरा राय उम्र (35) वर्ष दोनो आरोपी ग्राम केवतरा थाना खरोरा का निवासी है । जो ग्राम कोदवा मे ईटा बनाने का काम करता है। अधिक पैसा कमाने के चक्कर मे अवैध शराब लाते हुए नहर पुलिया के पास ग्राम कोदवा दिन शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे आरोपी के पास से 8 पौवा प्लेन, 8पौवा मशाल, 3 बाटल बीयर के साथ सिलयारी पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ कर धारा 34(A)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवही की।

