पुलिस प्रशासन
जिला पुलिस की पहल
बुधवार, 24 मार्च 2021
Edit
जिला पुलिस की पहल
गरियाबंद
जिला पुलिस की पहल पर जिले के मुखिया ने सभी समाज प्रमुखों की बैठक लेकर समाज और पुलिस के बीच सामञ्जस्य स्थापित करते हुए सामाजिक बुराई को दूर करने की पहल की जिसमे समाज प्रमुखों की भूमिका और उनका सहयोग पुलिस को मिले तो पुलिस अच्छे से कार्य कर सकती है । आप लोगो के पहल से ही समाज का भला होगा । आप सभी समाज के मुखिया यह भी निश्चित करे की आप कंही किसी अपराधी के साथ तो खड़े नही है । आप हमेशा यह निश्चित करे की सही लोगो के साथ हो । सभी की बात सुनी जाती है और उसका सही हल किया जाय और न्याय सभी को मिले । इस कड़ी में समाज प्रमुखों ने भी मुखर होकर अपनी समस्या बताई ।
Previous article
Next article





