गरियाबंद विकासखण्ड के तीन गौठानो को सर्वश्रेष्ठ गौठान घोषित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद विकासखण्ड के तीन गौठानो को सर्वश्रेष्ठ गौठान घोषित

 गरियाबंद विकासखण्ड के तीन गौठानो को सर्वश्रेष्ठ गौठान घोषित



गरियाबंद

गरियाबंद विकासखण्ड के तीन गौठानो को सर्वश्रेष्ठ गौठान घोषित किया गया है, जिसमें मालगांव ,फूलकर्रा एवं सढौली है ,इस तारतम्य मे तीन गौठान महिला स्वसहायता समूह को आत्मनिर्भर बनने के लिए भूपेश सरकार द्वारा  अधोसंरचना एवं प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मद के तहत गौठान महिला स्वसहायता समूहों को मिनी राईस मिल 85/-हजार रूपये का मुफ्त मे वितरण किया जा रहा है, इसमे आज दिनांक 24-03-21 को छ.ग.प्रदेश अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सफीक के मुख्य अतिथि मे ,अध्यक्षता लव कुमार सरपंच सढौली विशेष अतिथि भूषण देवांगन जिला सचिव ,देवाशीष यदु ,के उपस्थिति में ग्राम पंचायत सढौली मे गौठान एकता महिला स्वसहायता समूह सढौली को मिनी राईस मिल वितरण किया गया, और सफीक जी द्वारा स्वसहायता समूहों के सदस्यों को विभिन्न शासन के योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया, इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि अधिकारी आर.एस.ठाकुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चित्रगुप्त कश्यप, ग्राम पंचायत सचिव किर्तन बघेल, रोजगार सहायक ,पंचगण,एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads