जनता आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने, जल्द कार्ड बनावे - सुरेन्द्र सोनटेके - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जनता आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने, जल्द कार्ड बनावे - सुरेन्द्र सोनटेके

  जनता आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने, जल्द कार्ड बनावे - सुरेन्द्र सोनटेके



गरियाबंद

 नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 17 मार्च से 24 मार्च तक विभिन्न वार्डो में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जा रही है। वार्डवार शिविर लगाकर कार्ड बनाय जा रहा है। गुरूवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने वार्ड क्रमांक 10 में आशुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण किया और शिविर में पहुचने वाले सभी लोगो का कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि योजना से कोई भी गरीब और जरूरतमंद वंचित ना हो इसके लिए शिविर में आने वाले सभी लोगो को प्राथमिकता दी जाए। नपा उपाध्यक्ष ने सभी नगर वासियो से भी अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के दृष्टि से आयुष्मान भारत योजना सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना है। इसमें पांच लाख तक बीमा कवर है। लाभार्थी परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। गंभीर बीमारियों जैसे ह्दय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिंद और सर्जरी इत्यादी की सुविधा भी इसमें दी गई है।

  

नपा उपाध्यक्ष सोनेटेके ने बताया कि नगरवासी राशनकार्ड और आधार कार्ड के साथ शिविर में अपना नाम जोड़ा कराकर कार्ड बनवा सकते है। उन्होने बताया कि 19 मार्च को वार्ड क्रमांक 5 व 6 के लिए सांस्कृति भवन सिविल लाइन, 20 मार्च को वार्ड क्रमांक 7 व 8 के लिए वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाड़ी केन्द्र, 21 मार्च को वार्ड क्रमांक 3 व 4 के लिए संतोषी मंदिर, 22 मार्च को वार्ड क्रमांक 15 के लिए शीतला मंदिर आंगनबाड़ी केन्द्र, 23 मार्च को वार्ड क्रमांक 14 के लिए बजरंग मंदिर परिसर तथा 24 मार्च को वार्ड क्रमांक 11,12 और 13 के लिए रंगमंच यादव पारा में शिविर लगाया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads