ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व चीफ दादी जानकी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज़ चम्पारण के सभी बी.के. परिवार द्वारा दादी जी को याद कर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व चीफ दादी जानकी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज़ चम्पारण के सभी बी.के. परिवार द्वारा दादी जी को याद कर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया
चम्पारण(अभनपुर)
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व चीफ दादी जानकी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर संस्था से जुड़े भाई-बहनों व माताओ द्वारा सभी एकत्रित होकर ब्रह्माकुमारीज़ चम्पारण सभागार में मौन रहकर दादी जी को याद किया। साथ ही ब्रह्मकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से आये ब्रकु देवप्रकाश और दिल्ली के ओम शांति रिट्रीट सेंटर आए आये माखन भाई द्वारा दादी के जीवन के सम्बंध में बताया वही चम्पारण ब्रह्मकुमारीज की संचालिका ब्रकु शकुंतला बहन ने आये सभी क्षेत्र के भाई-बहनों का आभार माना साथ ही जीवन को सरल और निर्माण बनाए रखने की प्रेरणा दिए।
इस कार्यक्रम में ग्राम व आस पास के सभी बी.के. परिवार व ग्रामीणजन द्वारा दादी जी को भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये दादी जी को याद किया ।







