अध्यात्म
ब्रह्माकुमारीज की पूर्व प्रशासिका दादी जानकी जी एवं दादी गुलजार जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
शनिवार, 27 मार्च 2021
Edit
ब्रह्माकुमारीज की पूर्व प्रशासिका दादी जानकी जी एवं दादी गुलजार जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कौंदकेरा(राजिम)
समीप ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र कौंदकेरा में ब्रह्माकुमारीज की पूर्व प्रशासिका दादी जानकी जी एवं दादी गुलजार जी के श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया था।
जिसमे क्षेत्र के भाई बहनों सहित आसपास के सैकड़ो लोगो ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर दादियों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही इस कार्यक्रम में माउंट आबू से आये ब्रकु कमलेश भाई भी की उपस्थिति रही जो दादी जी के जीवन पर अपना अनुभव सुनाया साथ ही सेवाकेन्द्र संचालिका तारणी बहन द्वारा आये सभी भाई-बहनों का आभार माना।यह कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र कौंदकेरा में रखा गया था।
Previous article
Next article









