कोरोना टीकाकरण में भाजपा कार्यकर्ता कर रहे सहयोग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोरोना टीकाकरण में भाजपा कार्यकर्ता कर रहे सहयोग

 कोरोना टीकाकरण में भाजपा कार्यकर्ता कर रहे सहयोग



आरंग 

छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरे देश मे कोरोना का कहर फिर से शुरू हो चुका है,बीच मे कोरोना  वायरस बीमारी पर काबू पा लिए थे लेकिन बीते कुछ महीनों से यह और सक्रिय हो गया है और लोगो को प्रभावित कर रहा है,इन सब समस्याओं और इनके रोकथाम के लिए  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  मान.श्री नरेन्द्र मोदीजी  के आदेशानुसार कोविड-19 के संबंध में सभी सरकारी सामुदायिक ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन के टीके निःशुल्क लगाए जा रहे है। इसी तारतम्य में भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी स्वास्थ्य केंद्रो मे जाकर आम जनमानस का हौसला भी बढ़ा रहे साथ ही लोगो को जागरुक करने का काम भी कर रहे है ।भाजपा मंडल आरंग अंतर्गत ग्राम फरफौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भाजपा मडंल आरंग महामंत्री के श्री देवनाथ साहू द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पहुँच कर वहाँ उपस्थित लोगों को कोविड-19 की टिका(डोज)लगवाने से होने वाले फायदे स्वास्थ्य लाभ उपचार और स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी दी ,जिससे उपस्थित लोगों ने ध्यान से सुना और समझा तथा कोविड-19 टिका(डोज)लगवाने से होने वाले फायदे को लेकर लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया और कोविड-19 के भारत में बनाने जिससे आत्म-निर्भर भारत को सफल बनाने को लेकर श्री प्रधानमंत्री जी की धन्यवाद किया साथ ही विश्व के अनेकों देशों में भी कोविड-19 वैक्सीन की पुर्ति भारत से होने पर लोगों ने वैश्विक स्तर में मज़बूत भारत बनने पर श्री मोदी जी को धन्यवाद किया।

श्री साहू द्वारा वहां उपस्थित  मेडिकल स्टाप से कोविड- 19 डोज संबंधी जानकारी पुछा , जिस पर उन्होंने बताया कि 13 मार्च 2021  से 27 मार्च 2021 तक लगभग 405 लोगों को कोविड-19 का टिका लग चुका है और अब तक 900 डोज स्टाक स्वास्थ्य केन्द्र मे उपलब्ध हैं और कोविड 19 टिका लगवाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होना बताया है,जानकारी मेडिकल स्टाप श्री मति माधुरी लता स्टाप नर्स, श्री मति सुनीता चन्द्राकर आर एच ओ एफ,  श्री अरविंद चन्द्राकर एम एल टी द्वारा जानकारी दी गयी ।

श्री साहु ने आगें कहा हैं कि कोविड- 19 का प्रचार प्रसार करने में हम सबका योगदान जरुरी। उनहोंने अपील करते हुये कहा कि आइये हम सब मिलकर कोरोना का टिका लगाकर एवं मास्क पहनकर कोरोना वायरस को दुर भगायेंगे एवं खुद सुरक्षित रहेंगे, एवं दुसरो को भी सुरक्षित रखने प्ररित करेंगे, कोरोना के विरुद्ध जंग के लिए हम सबको साथ मिल जागरुक होकर इससे जीतना है।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा आरंग मंडल द्वारा मास्क का वितरण भी किया गया ।इस अवसर पर भाजपा सदस्य जिला रायपुर ग्रामीण श्री नेतराम चन्द्राकर जी,जिला अनुसुचित जाति मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य श्री बेदराम खुंटे,भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा मंडल आरंग अध्यक्ष श्री आकुश सिंह भारद्वाज  भारत साहू,विनोद ढीढी,गिरधर साहू ,सनत बघेल,हरदेलाल साहू, शैलेंद्र भारती , गोवर्धन साहू सहित उपस्थित रहे!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads