नवापारा नगर में कोरोना वेक्सीन टीकाकरण महाअभियान के तहत नागरिको मेंं जागरूकता लाने एवं उत्साहित का कार्य कर रहे---भाजपा कार्यकर्ता
नवापारा नगर में कोरोना वेक्सीन टीकाकरण महाअभियान के तहत नागरिको मेंं जागरूकता लाने एवं उत्साहित का कार्य कर रहे---भाजपा कार्यकर्ता
गोबरा नवापारा नगर
भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल द्वारा कोरोना वेक्सीन टीकाकरण महाअभियान के तहत नागरिको मेंं जागरूकता लाने एवं उत्साहित किए जाने के उद्देश्यय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे लगाए जा रहे को वैक्सीन मे सहयोग एवं लोगोंं मेंं जागरूकता लाने के उद्देश्य से हेल्प डेस्क लगाकर मास्क वितरण कर लोगोंं को सोशल डिस्टेंस सेनीटाइजर एवं दूरी बनाकर रहने आदि विषयोंं पर जानकारी दिया गया ।
और आम लोगोंं से अपील किया गया की अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीसीन अवश्यय लगवाएं इस अवसर पर प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री यूधिस्ठिर चंद्राकर उमेश यादव मंडल अध्यक्ष ,बल्लू सोनी , नवल साहू ,योगेंद्र कंसारी, बॉबी चावला ,नागेन्द्र वर्मा, रूपेंद्र चंद्राकर, मिथलेश साहू ,योगेंद्र ध्रुव ,टिंकू सोनी किशन साहू ,धीरज साहू, हितेश साहू, विरेंद्र साहू ,सुमित सिन्हा, रितेश साहू, हेमंत चंद्राकर, कैलाश तिवारी ,मुकेश निषाद प्रतीक शर्मा,श्रीमती साधना सौरज ,श्रीमती तनु मिश्रा ,श्रीमती धनमति साहू, श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन ,श्रीमती नीता धीवर ,श्रीमती हर्षा कंसारी, श्रीमती किरण सोनी, श्रीमती पद्मनी सोनी ,श्रीमती तारिणी चंद्राकर सहित भारतीय जनताा पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।






