लुटेरों ने फिर दिखाई हिम्मत राह चलते मजदूर से चाकू दिखाकर नगदी व मोबाइल की लूट *सांकरा मेन रोड पर दिया घटना को अंजाम* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

लुटेरों ने फिर दिखाई हिम्मत राह चलते मजदूर से चाकू दिखाकर नगदी व मोबाइल की लूट *सांकरा मेन रोड पर दिया घटना को अंजाम*

 लुटेरों ने फिर दिखाई हिम्मत राह चलते मजदूर से चाकू दिखाकर नगदी व मोबाइल की लूट



*सांकरा मेन रोड पर दिया घटना को अंजाम*

*रोज होती थी घटनाएं सांकरा के व्यापारियों के व्यापार पर पड़ने लगा था असर* 

*चौकी प्रभारी के बदलते ही कुछ थम  गई लूट की वारदात*

*पुनः दिखाई लुटेरों ने हिम्मत*

   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

रायपुर से स्थानांतरित होकर आए चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन के कार्यभार संभालने के बाद से सांकरा निको में लूट की वारदातें लगभग थम गई थी लेकिन सोमबार की रात्रि करीब दस बजे एक बार फिर लुटेरों ने राह चलते मजदूर को चाकू दिखाकर न सिर्फ लूटा बल्कि पुलिस को भी एक प्रकार से चुनोती दी है।

*घबराते हुए भागकर आया सुनाई आपबीती*

   सांकरा अटल चौक के सामने किराए से रूम लेकर पत्नी छोटे बच्चे के साथ रहने वाले लूट के शिकार जितेंद्र नामक युवक घबराते हुए दौड़कर आया ओर इस प्रतिनिधि को आपबीती सुनाई पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि वह सांकरा की ही किराना दुकान में दिनभर काम करने के बाद रूम पर वापस आ रहा था तभी स्कूल के सामने चौक से दो लड़के उसका पीछा करते आये और जीन्स कार्नर के समीप एक नए पीछे से उसे जकड़ लिया दूसरे ने चाकू अड़ाकर जेब से  मोबाइल व रुपयो का पर्स निकाला किसी को बोलने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली लूट करने के बाद वह उसी तरफ वापस चले गए।

*112 पर की शिकायत*

पीड़ित ने डायल 112 पे इसकी तुरन्त शिकायत की इसके बाद चौकी से आरक्षक राजेश यादव पीड़ित के पास सांकरा पहुचे ओर उसकी आपबीती सुन आसपास निगरानीशुदा चोरों को देखा लेकिन निगरानी शुदा चोर नही दिखे।

 *रोज की लूट से ठप्प होने लगा था व्यापार*

   कुछ समय पहले तक हालात इतने बदतर हो गए थे कि रोज रोज गरीब मजदूरों से सांकरा आते समय लूटपाट होने लगी थी इससे घबराकर उधोगो में काम करने वाले लोग सांकरा आने से कतराने लगे इसका दुष्प्रभाव स्थानीय दुकानदारों के व्यापार व्यवसाय पर भी पड़ने लगा था 

  शमशान घांट मार्ग महेंद्रा चौक नाकोड़ा चौक सांकरा सोंडरा मार्ग पर लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों द्वारा चाकूबाजी की घटनाओ को भी अंजाम दिया गया इसी के चलते जो लोग सांकरा में सब्जी किराना आदि सामान खरीदने आते थे वह आने में कतराने लगे थे।

  *प्रियेश जॉन के आने के बाद लगा था अंकुश*

   सिलतरा चौकी प्रभारी के पद पर रायपुर से स्थान्तरित होकर आए चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन के कार्यभार संभालने के बाद से लूट की बारदातें थमी इससे मजदूरो ने भी राहत की सांस ली लेकिन सोमबार की रात्रि मेन रोड पर जिस तरह एक बार फिर लुटेरों ने मजदूर को लूटने की हिम्मत दिखाई वह स्थानीय पुलिस को एक तरह से लुटेरों का खुला चेलेंज है देखना यह है कि पुलिस उन्हें पकड़ पाती है या नही।

*क्या लुटेरों पर किसी का हाथ है*

   सांकरा व आसपास जिस तरह से हिम्मत और दिलेरी के साथ लुटेरे गरीब मजदूर राहगीरों के साथ आये दिन चाकू की नोंक पर लूटपाट करते हैं उससे इतना तो तय है कि कोई न कोई तो है जो अंदर से लुटेरों के साथ है और पकड़ा जाने पर छुड़ाने का प्रयास करता है तभी तो लुटेरे आज पुलिस को भी चेलेंज बन गए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads