हरियाणा प्रदेश मे कांग्रेस के कार्यक्रम में पुरुष नेताओ द्वारा ट्रेक्टर में सवार होकर वहाँ उपस्थित कार्यकर्ता महिलाओ से रस्सी के जरिये उक्त वाहन को खिचवाया गया जिसकी निंदा पर अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

हरियाणा प्रदेश मे कांग्रेस के कार्यक्रम में पुरुष नेताओ द्वारा ट्रेक्टर में सवार होकर वहाँ उपस्थित कार्यकर्ता महिलाओ से रस्सी के जरिये उक्त वाहन को खिचवाया गया जिसकी निंदा पर अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन

 हरियाणा प्रदेश मे कांग्रेस के कार्यक्रम में पुरुष नेताओ द्वारा ट्रेक्टर में सवार होकर वहाँ उपस्थित कार्यकर्ता महिलाओ से रस्सी के जरिये उक्त वाहन को खिचवाया गया जिसकी निंदा पर अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन



अभनपुर

अनिल अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जिला महामन्त्री चेतना गुप्ता व् अभनपुर मंडल अध्यक्ष चम्पा लेदेकर के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अभनपुर एस डी एम् को सौपा गया।

जिसमे विगत दिनों हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम में पुरुष नेताओ द्वारा ट्रेक्टर में सवार होकर वहाँ उपस्थित कार्यकर्ता महिलाओ से रस्सी के जरिये उक्त वाहन को खिचवाया गया जो की नारी सम्मान में एक प्रकार से घात है।

भारतीय संविधान में महिला को पुरुष के बराबर समान अधिकार दिया गया है और कांग्रेस के नेताओ द्वारा उनका इस तरह से अपमान करना असोभनिय है जिसकी कठोर शब्दों में निंदा करते है।

हम महिला मोर्चा इस पत्र के माध्यम से अपील करती है की जो भी व्यक्ति इस कृत्य में दोसी है उसपर उचित क़ानूनी कार्यवाही की जाये।

ज्ञापन दिए जाने वक्त रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष सन्तोष शुक्ला,नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल,उपाध्यक्ष किसन शर्मा,जिला सोसल मिडिया प्रभारी वरुण राठी,महामन्त्री द्वय सूरज लाल साहू,भरत बैस, जनपद सदस्य प्रेमींन साहू,जनपद सदस्य पूजा बघेल,शारदा साहू,शोभना साहू ,जनपद सदस्य सन्तराम साहू ,शेष नारायण सिन्हा,शंकर लाल साहू,आनंदराम साहू,सागर साहू,विजय सिन्हा,ललित साहू,चंपारण मण्डल अध्यक्ष नारायण यादव,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads