मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला निःशुल्क सेवाएं - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला निःशुल्क सेवाएं

 मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा  राजिम माघी पुन्नी मेला निःशुल्क सेवाएं



राजिम

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा  में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोमस ऋषि आश्रम के समीप मानव उत्थान सेवा समिति के आश्रम में 11 मार्च 2021 को प्रातः 6:00 बजे से मानव धर्म के प्रणेता शांति व सद्भावना के अग्रदूत सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के विभिन्न तीर्थों से पधारे हुए संत महात्मागण एवं साध्वीगण के सानिध्य में समिति के कार्यकर्ताओं, युथविंग के सदस्यों व मानव सेवा दल के द्वारा राजिम मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया । तत्पश्चात प्रातः 10:00 बजे से आश्रम में मिशन मेडिसिन के तहत जरूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, परीक्षण व दवाई का वितरण डॉक्टर एस.एन. साहू , डाक्टर पी . एल. तारक, डाक्टर श्रीमती राधा साहू ,  कुमारी यामिनी साहू फार्मासिस्ट द्वारा किया गया। जिसमें 97 व्यक्ति लाभान्वित हुए और दोपहर 1:00 बजे से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्त समाज को विभिन्न धर्म ग्रंथों के आधार पर सारगर्भित सत्संग एवं प्रवचनो से आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त  किए ।  हरिद्वार से पधारे महात्मा मैत्री बाई जी, महाश्वेता बाई जी, प्रयागराज से पधारे महात्मा दीप्ति बाई जी, कल्याणी बाई जी , बद्रीनाथ धाम से आए हुए महात्मा बैजनाथानंद जी,  महात्मा प्रभु चरणानंद जी,महात्मा धारानंद जी द्वारा समझाया कि आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है हमें शिवजी के उपदेशों व शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए शिव जी माता पार्वती को अपना अनुभव बताते हुए कहते हैं कि ।।उमा कहूं मैं अनुभव अपना सत्य हरि भजन जगत सब सपना।।  संसार में सत्य केवल हरि का भजन है और सारा संसार सपने के समान हैं । लेकिन इंसान हरि भजन के मर्म को समझता नहीं है।  भगवान शिव हमेशा हरि भजन के मस्ती में मस्त रहा करते हैं वो हरि भजन क्या है जिसका भजन शिव जी ने किया। इस बात का रहस्य तभी समझ में आता है जब आत्म ज्ञानी संत महात्मा मिलते हैं उनका सत्संग प्राप्त होता है सत्संग की प्राप्ति हरि की कृपा से प्राप्त होती है और तभी विवेक की जागृति होती है और मानव जीवन सफल व सार्थक हो जाता है।  उपस्थित भक्त समाज को निशुल्क भोजन प्रसाद का वितरण भी किया गया उक्त कार्यक्रम की जानकारी अनिश दीवान जिला सचिव के द्वारा प्रदान किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads