गिरौदपुरी धाम मेला दर्शन में जा रहे भक्तो का समाज के युवाओं ने किया स्वागत
गिरौदपुरी धाम मेला दर्शन में जा रहे भक्तो का समाज के युवाओं ने किया स्वागत
अभिमन्यु नेताम/कुरुद
संत गुरु घासीदास बाबा जी के जन्मस्थली में दिनाक 18, 19 , और 20 मार्च को प्रतिवर्ष की भांति मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के लाखों श्रद्धालु भाग लेते है, लाखों श्रद्धालु पैदल हि बाबा जी के दर्शन के लिये गिरौदपुरी जाते है,शुक्रवार गुरु धाम दर्शन हेतु पैदल चल कर जा रहे श्रद्धालुओ का कुरुद में सतनामी समाज के युवाओं ने जोरदार स्वागत किया गया स्वागत में राहुल बाँधेकर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट सतनामी समाज ब्लाक कुरुद, किशोर कुर्रे कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ट सतनामी समाज ब्लाक कुरुद ,विक्रम बंजारे अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट सतनामी समाज भखारा ने चंदन व पुष्प से स्वागत किया, यह जानकारी सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर ने दी ।